Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

आज और कल फ्री रहेगी OLA की ये सर्विस, जानिए किन लोगो को मिलेगा फायदा,

By
On:

आज और कल फ्री रहेगी OLA की ये सर्विस, जानिए किन लोगो को मिलेगा फायदा,

OLA Free Service – इलेक्ट्रिकल स्कूटर्स बनाने वाली कंपनी ओला ने बीते शुक्रवार यानी 6 अक्टूबर को ‘Ola Parcel’ को लॉन्च किया है। इसी के साथ कंपनी ने पार्सल डिलीवरी सर्विस एरिया में भी अपने पैर फैलाना शुरू कर दिया है। फिलहाल कंपनी की ये नई सुविधा बेंगलुरु में शुरू की गई है और इसके लिए कंपनी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का उपयोग करने वाली है।

ये भी पढ़े – Bike Service Tips – इन तीन आसान टिप्स से घर बैठे करे अपनी बाइक की सर्विस,

अब ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया कि कंपनी दो दिनों के लिए सर्विस को फ्री कर रही है।यानी कि 7 अक्टूबर और 8 अक्टूबर को आप अपने किसी भी पार्सल को कहीं भी फ्री में भेज सकते हैं।आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Ola Parcel सर्विस

  • ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में बताया कि कंपनी बेंगलुरु में ओला पार्सल लॉन्च हो रही है। उन्होंने ने यह भारत के लिए एक ऑल-इलेक्ट्रिक 2W लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम की शुरुआत है।
  • इसमें कंपनी काफी सस्ती कीमतों में आपके पार्सल को डिलीवर कर देगी। इस सर्विस में आपको 5 किमी के लिए 25 रुपये, 10 किमी के लिए 50 रुपये, 15 किमी के लिए 75 रुपये और 20 किमी के लिए 100 रुपये का चार्ज देना होगा।
  • कंपनी ने ये भी बताया कि इसे बेंगलरु में पूरी तरह लॉन्च किया गया है। कंपनी का प्लान है कि अगले कुछ महीनों में इसे देश भर के शहरों में लागू कर दिया जाएगा।
  • बता दें कि बेंगलुरु में कंस्टमर्स कल(6अक्टूबर) रात से ही इस सुविधा का उपयोग कर सेकेंगे।

ये भी पढ़े – Nissan Magnite का कुरो एडिशन भारत में हुआ लांच, जानिए कीमत और फीचर्स की सारी जानकारी,

फ्री में मिल रही ओला की पार्सल सर्विस

  • बेंगलुरू में लॉन्च के एक दिन बाद ही कंपनी ने दो दिनों के लिए ओला पार्सल सर्विस को फ्री कर दिया है। कंपनी के सीईओ ने एक्स पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी।
  • भाविश अग्रवाल ने पोस्ट में लिखा कि हमारी नई सेवा ओला पार्सल के बारे में बहुत से लोगों ने मैसेज भेजा है! हम इसे आज और कल के लिए निःशुल्क करेंगे, जो आज दोपहर से शुरू हो रहा है। इसे ट्राई जरूर करें।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News