बीते दिसंबर में 25000 लोगों ने Ola Electric Scooter खरीदे हैं और पिछले साल कुल 12 महीनों में Ola S1 Pro, Ola S1 और Ola S1 Air जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कुल 1.5 लाख यूनिट बिकी है।
Ola Electric Scooter ने इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में हंगामा मचा दिया है और बीते कुछ महीने से टॉप सेलिंग कंपनी रही है। पिछले महीने, यानी दिसंबर 2022 में तो कंपनी ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 25000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच डाले। वहीं, साल 2022 में डेढ़ लाख लोगों ने ओला एस1 प्रो, ओला एस1 और ओला एस1 एयर जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को अपने यातायात का साधन बनाया। एक साल में ही ओला इलेक्ट्रिक ने लोगों के दिलों में अपनी बेहद खास जगह बना ली है और इस रेस में ओकिनावा, एम्पियर और हीरो इलेक्ट्रिक के साथ ही ऐथर एनर्जी, टीवीएस, बजाज समेत अन्य कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर पीछे छुटते जा रहे हैं।
OLA Electric Scooter सीईओ ने दी जानकारी
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविष अग्रवाल ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिये बताया कि ओला इलेक्ट्रिक ने साल 2022 के आखिरी महीने में 25000 इलेक्ट्रिक बेचे और पूरे साल मिलाकर कंपनी ने कुल 1.5 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। यहां बताना जरूरी है कि ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपने S1 सीरीज स्कूटर्स के लिए Move OS 3.0 सॉफ्टवेयर अपडेट की घोषणा की है, जिसमें हाइपर चार्जिंग, पार्टी मोड, राइड मूड्स, अडवांस्ड रीजेनरेशन, ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शन, प्रॉक्सिमिटी लॉन/अनलॉक और हिल होल्ड कंट्रोल सिस्टम समेत कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं।
यह भी पढ़े – Maruti की इस नई Cervo ने मचाया Auto Sector में कोहराम, इसके अपग्रेटेट फीचर्स ने मार्केट से की सबकी छुट्टी
OLA Electric Scooter की कीमतें
आपको बता दें कि OLA Electric Scooter इंडियन मार्केट में एस1 सीरीज के 3 स्कूटर बेचती है, जिनमें Ola S1 Air की कीमत 79,999 रुपये है। ओला एस1 एयर की सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 101 किलोमीटर तक की और टॉप स्पीड 90 kmph है। वहीं, Ola S1 की कीमत 99,999 रुपये है। ओला एस1 की सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 128 किलोमीटर तक की और टॉप स्पीड 95 kmph तक की है। ओला इलेक्ट्रिक के टॉप सेलिंग स्कूटर Ola S1 Pro की कीमत 1.4 लाख रुपये है। ओला एस1 प्रो को एक बार फुल चार्ज करने पर 181 किलोमीटर तक की और टॉप स्पीड 116 kmph तक की है।
OLA Electric Scooter का पूरा देश हुआ दीवाना, दिसंबर में 25000 लोगों ने खरीदा, देखें इनकी कीमतें
यह भी पढ़े – Hyundai Creta अब बिना रोड टैक्स भरे ले जाये घर, कीमत सिर्फ 7 लाख,