Okaya MotoFaast इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुई लॉन्च, फीचर्स ने सारी कंपनीओ को किया फ़ैल,

By
On:
Follow Us

Okaya MotoFaast इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुई लॉन्च, फीचर्स ने सारी कंपनीओ को किया फ़ैल, जानिए कीमत

Okaya MotoFaast Electric Scooter – भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। लंबे इंतजार के बाद मार्केट में Okaya MotoFaast ने मोटोफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर का डिजाइन काफी दमदार है। इस ईवी की कीमत 1,36,999 रुपये एक्स-शोरूम है। अगर आप इस ईवी को खरीदना चाहते हैं तो आप इस स्कूटर को 2500 रुपये में बुक करा सकते हैं। चलिए आपको इस स्कूटर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

ये भी पढ़े – 16 मसाले डालकर इस शख्स चाय में लगया मस्त तड़का, इस चाय के आगे मक्खन भी हो गया फेल,

Okaya MotoFaast बैटरी

ये स्कूटर 3.53 kWh की डुअल बैटरी पैक से लैस है। इसमें LFP टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। बैटरी को फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। ये स्कूटर 110 किमी से 130 किमी का रेंज देती है। इलेक्ट्रिक मोटर 2300 W का अधिकतम पावर आउटपुट जेनरेट करती है। ये स्कूटर 70 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलता है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स इको, सिटी और स्पोर्ट्स मिलते हैं।

Okaya MotoFaast सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के तौर पर ये स्कूटर IP67 रेटेड है जो AIS 156 फेज-2 अपडेट के साथ आता है ये ICAT द्वारा प्रमाणित है। वाहन निर्माता कंपनी बैटरी और मोटर पर 3 साल और 30,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें इंसीडेंट बजर, थर्मल रनवे और कॉम्बी-डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

ये भी पढ़े – Apple Festive Season Sale आज से हुई शुरू, सस्ते में iPhone खरीदने जा सुनेहरा मौका,

Okaya MotoFaast फीचर्स

इस स्कूटर में फीचर्स के तौर पर 7-इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है, जो 2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 3 GB रैम से लैस है। ये स्कूटर ओकाया ईवी एप्लिकेशन, GPS नेविगेशन और व्हीकल स्टेटिक्स के स्पोर्ट के साथ आता है।