Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Oben Rorr – शुरू हुई इस Electric Bike की डिलीवरी 187 KM की रेंज

By
On:

बस इतनी कीमत में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स 

Oben Rorr – आज के इस महंगाई के दौर में जहाँ पेट्रोल के दाम आसमान छु रहे हैं ऐसे में ऑटोमोबाइल सेक्टर ने सभी का ख्याल रखते हुए इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाना शुरू कर दिया है जिससे की उनकी जेब पर कुछ हद तक असर कम पड़ रहा है। आज के समय में एक से एक कंपनियों की शानदार इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हो रहीं है जिनकी रेंज भी शानदार मिलती है।

इसी कड़ी में  Oben Rorr ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में लॉन्च की थी जिसकी रेंज 187km है जिसकी अब डिलेवरी शुरू कर दी गई है। इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. बाजार में इसका मुकाबला Tork Kratos R और Revolt RV400 से रहने वाला है। 

मिलेगी 187 KM की रेंज | Oben Rorr

ओबेन रोर में सिंगल फुल चार्ज पर 187 KM की रेंज देगी. यह 3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें 4.4kWh की बैटरी और 8KW के इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है. इसकी बैटरी को चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है |

कंपनी इसके साथ पहले साल 3 फ्री सर्विस ऑफर कर रही है. 50,000 किमी/3 साल की वारंटी भी मिल रही है, जिसे 5 साल या 75,000 किमी, जो भी पहले हो, तक बढ़ाया जा सकता है।

जल्द खुलेंगे शोरूम और सर्विस सेंटर | Oben Rorr 

कंपनी के मुताबिक, ‘ओबेन रोर की बिक्री बढ़ाने वाले प्रमुख कारकों में 150 सीसी पेट्रोल मोटरसाइकिल से बेहतर प्रदर्शन, नए युग का डिजाइन और स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं. कुल 21,000 प्री-ऑर्डर के साथ, ईवी मोटरसाइकिल ब्रांड सक्रिय रूप से अपनी विनिर्माण क्षमता का विस्तार कर रहा है. साथ ही हर शहर और राज्य में शोरूम और सर्विस सेंटर खोलने की योजना बना रहा है, जिससे पूरे भारत में अपनी स्थिति मजबूत हो रही है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Oben Rorr – शुरू हुई इस Electric Bike की डिलीवरी 187 KM की रेंज”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News