बैतूल – Nursing College derecognized– नर्सिंग कॉलेजों में फर्जीवाड़े की लगातार आ रही शिकायतों के बाद हड़कंप मचा हुआ है । मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल ने पिछले दिनों कुछ नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता निलंबित की थी इसके बाद 25 अगस्त 22 को इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने एक आदेश जारी किया है । जिसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है और लाखों स्टूडेंट के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है।
इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने अपनी वेबसाइट पर डाले गए नोटिफिकेशन के साथ एक लिस्ट भी संलग्न की गई है ।जिसमें प्रदेश के 241 नर्सिंग कॉलेज की मान्यता वापस लेने की बात कही गई है । इंडियन नर्सिंग काउंसिल के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ सर्वजीत कौर के हस्ताक्षर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इंडियन नर्सिंग काउंसिल को 241 नर्सिंग संस्थानों की सूची प्राप्त हुई है । जिसमें मध्य प्रदेश नर्स पंजीकरण परिषद द्वारा मान्यता नहीं दी गई है इसलिए धारा 14 (3)(बी)के तहत शक्तियों का प्रयोग करने वाली इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा पेश किए गए सभी नर्सिंग संस्थानों की मान्यता वापस लेने की घोषणा कर दी है ।
प्रदेश के 241 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता वापस ले ली है। सूची में बैतूल के जिन कॉलेजों के नाम हैं उनमें बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, भार्ती स्कूल ऑफ नर्सिंग, मां मालती देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज, मां ताप्ती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, संजीवनी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, श्री ओम कॉलेज ऑफ नर्सिंग, वेदांश कॉलेज ऑफ नर्सिंग और विवेकानंद नर्सिंग कॉलेज बैतूल शामिल हैं।