रिश्वतखोरी के बाद एक्शन, वापसी के साथ ही होगा निलंबन
Nursing College : भोपाल ई-न्यूज – बहुचर्चित नर्सिंग कालेज घोटालों में जांच कर रहे सीबीआई के कुछ अफसर खुद ही रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गए और इसके बाद इनमें से कुछ की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी भी हो गई है। वहीं मध्यप्रदेश पुलिस से सीबीआई में डेपुटेशन पर गए दो पुलिस अफसरों को भी सीबीआई ने मध्यप्रदेश पुलिस को वापस कर दिया है।
दो अधिकारियों को बनाया आरोपी | Nursing College
- ये खबर भी पढ़िए :- MP Nursing College – नर्सिंग विद्यार्थियों ने की परीक्षा लिए जाने की मांग
प्रदेश पुलिस महकमे से सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ रहकर नर्सिंग घोटाले की जांच में रिश्वतखोरी करने वाले एमपी के दो अफसरों की प्रतिनियुक्ति सीबीआई ने खत्म कर दी है। यह दोनों ही अफसर इंस्पेक्टर हैं और दोनों को ही नर्सिंग घोटाले की एफआईआर में आरोपी बनाया जा चुका है। दूसरी ओर पीएचक्यू इन दोनों की अफसरों की वापसी के साथ इन्हें सस्पेंड करने की तैयारी में हैं।
सीबीआई ने लिया रिमांड पर | Nursing College
नर्सिंग घोटाले में आरोपी बनाए गए 23 आरोपियों में से 13 की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उन्हें रिमांड पर लिया है और एक टीम पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई है। इन्हें 29 मई को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बीच घोटाले की जांच कर रही सीबीआई के अफसरों द्वारा रिश्वतखोरी किए जाने और गलत जांच रिपोर्ट दिए जाने पर हो रही किरकिरी से सीबीआई के सीनियर अफसर खासे नाराज हैं और इसी के चलते एमपी से प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ दो इंस्पेक्टर सुशील कुमार मजोखा और ऋषिकांत असाठे की प्रतिनियुक्ति खत्म कर दी गई है। इन दोनों में से मजोखा की गिरफ्तारी हो चुकी है और वह रिमांड पर हैं जबकि असाठे की गिरफ्तारी होना बाकी है। बताया जाता है कि जिला पुलिस बल से सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर गए मजोखा और एसएएफ कैडर के अधिकारी रहे हैं। साभार…