Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

24GB रैम और इन एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Nubia का ये धाकड़ स्मार्टफोन, जानिए कीमत,

By
On:

24GB रैम और इन एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Nubia का ये धाकड़ स्मार्टफोन, जानिए कीमत,

Nubia Z60 Ultra – कपनी ने हाल ही में इस स्मार्टफोन को किया लॉन्च। इसमें 6,000 mAh की बैटरी 80 W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। इसमें वायरलेस चार्जिंग के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 18 mm फोकल लेंथ के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 35 mm फोकल लेंथ के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 64 मेगापिक्सल का OmniVision पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम और 85 mm फोकल लेंथ के साथ है। इन तीनों कैमरा के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट है।

ये भी पढ़े – Yamaha R3 vs MT-03 – इन बाइक को खरीदने का कर रहे प्लान? तो जान लीजिए ये 5 बड़ी बातें,

Nubia Z60 Ultra के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस

रिपोर्टों के अनुसार, Nubia Z60 Ultra में 6.8 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर काम करेगा। फोन में 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी। यह फोन 6,000mAh की बैटरी के साथ आएगा जो 80W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। आगामी फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MyOS पर काम करने की उम्मीद है।

Z60 Ultra के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। वहीं इसके फ्रंट में में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। यह फोन अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा।

ये भी पढ़े – Hiran Aur Bachha – नन्हे हिरण ने बच्चे पर लुटाया खूब सारा प्यार 

Nubia Z60 Ultra की कीमत

  • कंपनी ने इस डिवाइस को 4 स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी कीमत के बारे में हम यहां जानेंगें।
  • Nubia Z60 Ultra के 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,299 युआन यानी लगभग 51,095 रुपये हो सकती है।
  • वहीं इसके 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 4699 युआन में यानी लगभग 55,843 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • इसके अलावा कंपनी इस फोन को 16GB रैम + 1TB स्टोरेज और 24GB रैम + 1TB स्टोरेज वेरिएंट में भी ला रही है, जिसकी कीमत क्रमश: 5,299 युआन यानी 62,199 रुपये और 5,999 युआन यानी 70,415 रुपये होगी।
  • Nubia इस फोन को Nubia Z60 Ultra Starry Night Collector’s Edition में भी पेश कर रही है, जिसकी कीमत 4,999 युआन यानी 58,677 रुपये हो सकती है।
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News