TVS Apache RTR 160: अब और भी ज्यादा हुई स्टाइलिश, पैसा वसूल फीचर्स के साथ देखे कीमत

By
On:
Follow Us

TVS Apache RTR 160: अब और भी ज्यादा हुई स्टाइलिश, पैसा वसूल फीचर्स के साथ देखे कीमत, अगर आप भी एक दमदार और स्पोर्टी लुक वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे है तो आज हम आपके लिए TVS की आधुनिक तकनीक से लेस है एक नई बिका जिसका नाम TVS Apache RTR 160, जिसका लुक और फीचर्स देख आप भी इसके फैन हो जाओगे। आइये जानते है इसके बारे में…

ये भी पढ़े- 160cc में अपना दमखम दिखा रही Bajaj की ये रापचिक बाइक, लुक और फीचर्स देख Apache के उड़े होश

TVS Apache RTR 160- Look & Design

TVS Apache RTR 160 के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसमें अधिक स्पष्ट दिखने वाली हेडलाइट और टेललाइट, एक्स-रिंग चेन, इंजन काउल, सिंगल-पीस सीट, स्प्लिट-स्टाइल ग्रैब रेल और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसी चीजे दी गई है जो इसे स्टाइलिश लुक प्रदान करता है।

TVS Apache RTR 160- Engine & Mileage

TVS Apache RTR 160 के इंजन पावर और परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें 159.7cc का BS-6 इंजन दिया गया है जो कि 15.82 bhp का अधिकतम पावर और 13.85 Nm का अधिकतम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। माइलेज की बात करे तो यह बाइक ARAI द्वारा प्रमाणित लगभग 61 kmpl माइलेज देने में सक्षम है।

ये भी पढ़े- Apache को चुनौती दे रही Honda की ये धांसू बाइक, 160cc इंजन और दमदार फीचर्स के साथ कीमत भी कम…

TVS Apache RTR 160- Features

TVS Apache RTR 160 के फीचर्स की बात करे तो इसमें फीचर्स के तौर पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलाइट्स के साथ DRL लाइट, ड्यूल चैनल ABS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट, 3 राइडिंग मोड (Rain, Urban, and Sport.), साइड स्टैंड अलर्ट, स्लीपर क्लच जैसे फीचर्स दिए गए है।

TVS Apache RTR 160- Price & Color

TVS Apache RTR 160 की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत ₹1,20,982 रूपये से लेकर ₹1,27,782 रूपये एक्स शोरूम रखी गई है। इसका मार्केट में मुकाबला Bajaj Pulsar 160 और Yamaha R15 से होता है। इसमें आपको ग्लॉस ब्लैक, पर्ल व्हाइट, रेसिंग रेड, मैट ब्लू और टी-ग्रे जैसे पांच कलर ऑप्शन दिए गए है।