Tata Nano: मार्केट में अब अपना एक अलग ही नाम चलता है जिसे सब जानते है साथ में ऐसी ही आल्टो का भी माहौल बना हुआ था यह भी काम कीमत में मिलती थी अब टाटा भी अपनी सस्ती कार मार्किट में ला रहा है Maruti Alto की छुट्टी करने आ रहा है Tata neno देखिए नया फेंटास्टिक लुक, टाटा की लखटकिया कार नैनो (Tata Nano) को कौन नहीं जानता है। यह रतन टाटा की सबसे पसंदीदापसंदीदा कार में से थी। ऐसे में अब कंपनी इसे इलेक्ट्रिक अवतार (Tata Nano Electric) में लांच करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि अभी बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन electric vehicle की डिमांड सबसे अधिक है और टाटा की कई बेहतरीन कारें इस सेगमेंट में पहले से ही मौजूद हैं।
ऐसे में कंपनी अपनी पोर्टफोलियो को भी बढ़ना चाहती है। कंपनी टाटा नैनो इलेक्ट्रिक (Tata Nano Electric) को आकर्षक स्पोर्टी लुक के साथ बाजार में लाने वाली है। इसकी कई डिजिटल रूप से तैयार की गई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। टाटा अब इलेक्ट्रिक करो में भी एक से एक फीचर्स दे रहा है
Tata Nano EV कार में कंपनी पॉवरफुल लिथियम आयन बैटरी पैक उपलब्ध कराने वाली है। कई रिपोर्ट्स की माने तो इस कार में आपको दो बैटरी पैक का विकल्प देखने को मिल सकता है। जिसमें पहला 19 kWh का बैटरी पैक है। इसे एक बार फुल चार्ज करके आपको 250 Km का ड्राइव रेंज मिल जाएगा। वहीं इसके दूसरे बैटरी पैक की बात करें तो यह 24 kWh का बैटरी पैक है। इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद आपको 315 Km का ड्राइव रेंज मिल जाता है। टाटा एक पावर फुल कार है यह सब जानते है टाटा की कारो में अलग ही मजबूती होती है।
कंपनी Tata Nano Electric में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, एसी, फ्रंट पावर विंडो, ब्लूटूथ, मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले और रिमोट लॉकिंग सिस्टम के अलावा Android Auto और Apple Carplay की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Bluetooth और इंटरनेट कनेक्टिविटी, 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम जैसे कई आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराने वाली है।
कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को आकर्षक लुक में डिज़ाइन कर रही है। वहीं इसमें कंपनी कई आधुनिक सेफ्टी फीचर्स भी उपलब्ध कराने वाली है। अब देखना होगा कि कंपनी Tata Nano Electric को कब तक बाजार में उतारती है।
यह भी पढ़े: E Shram Card Balance Check – झट से चैक करें खाते में पैसे,आना हुए शुरू
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.