क्षेत्र के बिजली प्रकरणो की मुलताई नही अब आमला न्यायालय मे होगी सुनवाई
विधायक पंडागरे के प्रयास रंग लाए
आमला।आमला बोरदेही क्षेत्र के बिजली चोरी के प्रकरणो की सुनवाई पूर्व मे शेशन मुलताई कोर्ट मे होती थी अब बिजली प्रकरणो की सुनवाई अतिरिक्त शेशन कोर्ट आमला मे होगी इस संबंध मे मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने आमला क्षेत्र के विद्युत् प्रकरणो की सुनवाई मुलताई की जगह आमला कोर्ट मे करने दिनांक 25 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।इस सबंध मे क्षेत्रीय विधायक योगेश पंडागरे ने मध्य प्रदेश शासन के विधि एवं विधाई कार्य विभाग से अधिसूचना जारी करवाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव से अनुरोध कर बताया था की क्षेत्र के बिजली प्रकरणो की सुनवाई आमला के न्यायालय मे होना चाहिए क्योकि क्षेत्र के लोगो को अधिक आर्थिक व्यय कर मुलताई जाना पड़ता था जिससे आर्थिक व्यय के साथ समय की बर्बादी होती थी इस संबंध मे ग्रामीमो किसानो अन्य संघठनों की मांग को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक योगेश पंडागरे लगातार प्रयासरत थे जिसका सुखद परिणाम सामने आया ।आमला न्यायालय मे बिजली प्रकरणो की सुनवाई शुरु होने से क्षेत्र के किसानो आम नागरिकों अधिवक्ता संघ और भाजपा कार्यकर्ताओ ने विधायक योगेश पंडागरे व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया ।
इनका कहना है
आमला न्यायालय ने बिजली प्रकरणो की सुनवाई शुरु होने से गरीबजन व किसानो को मुलताई नही जाना पड़ेगा विधि एवं विधाई कार्य विभाग से पूर्व आदेशो मे संशोधन करवाकर सुनवाई आमला न्यायालय मे शुरु करवाई है मे क्षेत्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हु ।
डा योगेश पंडागरे
विधायक
आमला सारणी विधानसभा