Maruti suzuki Swift फुल पैसा वसूल कार मात्र 1 लाख में किलर लुक और शानदार फीचर्स के साथ ले आएं घर। मारुति स्विफ्ट सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है। यह गाड़ी काफी समय से चलते आ रही है यह बिक्री में भी सबसे आगे रही है लोगो की पहली पसंद गाड़ी भी swift ही है पिछले महीने यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में तीसरे पायदान पर रही है। इसकी कीमत 6 लाख रुपये से 8.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। अगर आप भी इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए इसका EMI Calculator लेकर आए हैं। जिसके जरिए आप 1 लाख रुपये में टॉप मॉडल को घर ला सकते है। आइये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन और फाइनेंस प्लान की डिटेल……
Swift मिल रही है मात्र 99,999
पॉपुलर हैचबैक कारों में मारुति स्विफ्ट का नाम शामिल है। बीते महीने इसकी 16,440 यूनिट्स बिकी हैं। मारुति स्विफ्ट का टॉप मॉडल Swift ZXI Plus DT AMT है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.98 लाख रुपये है। हालांकि दिल्ली में यह ऑन-रोड आपको करीब 10 लाख रुपये का मिलने वाला है.आज हम आपको बताने वाले हैं कि मारुति स्विफ्ट के टॉप मॉडल पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान की डिटेल।
Maruti Swift टॉप का Top model मिलेगा 1 लाख में
Maruti Swift फुल पैसा वसूल कार मात्र 1 लाख में किलर लुक और शानदार फीचर्स के साथ ले आएं घर। Maruti Swift टॉप मॉडल मात्र 1 लाख देकर लाये घर हम मानकर चल रहे हैं कि आप करीब 10 फीसदी Down Payment (1 लाख रुपये) देकर कार घर लाना चाहते हैं। अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर अलग होती है और आप Loan अवधि भी 1 साल से 7 साल के बीच चुन सकते हैं। यहां हमने बैंक की ब्याज दर 10 फीसदी और Loan अवधि 5 साल मानी है।
हर महीने करीब इतनी EMI चुकानी होगी
हर महीने करीब इतनी EMI चुकानी होगी ऐसी स्थिति में आपको हर महीने करीब 19,264 रुपये की EMI चुकानी होगी। आप 5 साल में कुल Loan Amount (9,06,663 रुपये) के लिए करीब 2.49 लाख रुपये एक्स्ट्रा चुकाएंगे।
लुक और फीचर्स का है हर कोई दीवाना
मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन एएमटी 5 सीटर पेट्रोल कार है। फीचर्स की बात करें तो स्विफ्ट में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी और LED डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स शामिल हैं। इस वेरिएंट में 9: कलर मैतेलिक सिल्की सिल्वर, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, सॉलिड फायर रेड, मैटेलिक मैग्मा ग्रे, पर्ल आर्कटिक व्हाइट मिडनाइट ब्लैक, पर्ल metallic lucent ऑरेंज, पर्ल metallic मिडनाइट ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट पर्ल metallic मिडनाइट ब्लू and सॉलिड फायर रेड रेड with पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर का ऑप्शन दिया गया है।
Swift ZXI Plus DT AMT इंजन और ट्रांसमिशन
Maruti Swift फुल पैसा वसूल कार मात्र 1 लाख में किलर लुक और शानदार फीचर्स के साथ ले आएं घर। इसमें Automatic ट्रांसमिशन के साथ 1197 cc इंजन दिया गया है।यह 1197 cc इंजन 88.50bhp@6000rpm की पावर और 113nm@4400rpm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Swift ZXI Plus DT AMT माइलेज
Maruti Swift फुल पैसा वसूल कार मात्र 1 लाख में किलर लुक और शानदार फीचर्स के साथ ले आएं घर। इसमें माइलेज बढ़ाने के लिए इंजन स्टार्ट/स्टॉप का फीचर भी मिलता है। पेट्रोल मोड में कार का माइलेज करीब 22 किमी/लीटर और सीएनजी में करीब 30.90km/kg है।