खबरवाणी
अब बिसनूर के शिव मंदिर से 32 किलो के पीतल के घंटे चोरी
एक सप्ताह में चोरी की दूसरी वारदात, ग्रामीणों में आक्रोश
मुलताई।क्षेत्र के ग्राम बिसनूर में आठनेर रोड पर स्थित शिव मंदिर में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने दो पीतल के भारी घंटे चुरा लिए। चोरी गए घंटों का कुल वजन करीब 32 किलो बताया जाता है। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर में लगे दोनों घंटे गायब थे। ग्रामीणों द्वारा चोरी की सूचना तुरंत डायल 112 और स्थानीय पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही मासोद चौकी से आरक्षक शिवराम परते मौके पर पहुंचे और जांच प्रारंभ की। पुलिस ने बताया चोरी गया एक घंटा 11 किलो और दूसरा 21 किलो का था,आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की तलाश की जा रही है, जिससे आरोपियों को पकड़ा जा सके। ग्रामीणों ने बताया एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी चोरी है। इससे पहले भी तीन दुकानों के शटर तोड़कर नगदी और सामान चोरी किया गया था, लेकिन अब तक न तो चोर पकड़े गए हैं और न ही चोरी का खुलासा हुआ है।
लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय और आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने रात्रि गश्त और पुलिस चौकी की सक्रियता बढ़ाते हुए चोरो को पकड़ने की मांग की है।





