Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

फूलों की माला न लाना पड़ा महंगा, औरैया में दुल्हन ने शादी से किया इनकार

By
On:

अक्सर दहेज के कारण या किसी न किसी विवाद के कारण शादी टूटने की खबर देखी और सुनी होगी लेकिन महज फूलों की माला को लाना भूल जाना दूल्हा पक्ष को भारी पड़ गया. मामला औरैया जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. जहां पर जयमाला के लिए पुष्प माला न लाने पर दूल्हा-दुल्हन पक्ष में विवाद हो गया. दुल्हन ने विवाह से इनकार कर दिया, जिसके बाद बारात बिन दुल्हन के वापस लौट गई.

बारात की आव भगत के बाद शादी की रस्में निभाई जा रही थी. इसी बीच जयमाल कार्यक्रम शुरू हुआ. स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन पहुंच गए. लेकिन जयमाल के लिए दूल्हा पक्ष फूलों की माला लाना भूल गया. इसकी जानकारी दुल्हन पक्ष को हुई तो दोनों में तकरार होने लगी. बात ज्यादा बढ़ने पर दुल्हन ने शादी से मना कर दिया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ.

माला लाना भूला दूल्हा, दुल्हन ने किया शादी से इनकार
जानकारी के मुताबिक, अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अटसु चौकी निवासी युवक की सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ विवाह तय हुआ था. तय तारीख पर बुधवार की रात युवक बारात लेकर दुल्हन के यहां पहुंचा. यहां द्वारचार के बाद जयमाल के लिए लड़का स्टेज पर पहुंच गया. पता चला कि जयमाल के लिए लड़का पुष्पमाला लाना भूल गया. इस पर दुल्हन नाराज हो गई और शादी करने से इनकार कर दिया.

बिना दुल्हन लौटी बरात
इसी बीच दोनों पक्षों में विवाद होने लगा. गेस्ट हाउस में हो रहे विवाद की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. दुल्हा को हिरासत में लेकर पुलिस उसे कोतवाली ले गई. पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों में विवाद की सूचना के चलते मौके पर पहुंचकर दूल्हे पक्ष को अपने साथ कोतवाली ले आए. अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है और दोनों पक्षों में आपसी बातचीत चल रही है. तहरीर मिलने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इधर, विवाद के बाद बरात बिना दुल्हन के वापस लौट गई.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News