1-2 नहीं बल्कि बाइक पर एक साथ सवार हुए 13 लोग! जरा सी चूक ले सकती है जान, वीडियो हुआ वायरल

By
Last updated:
Follow Us

1-2 नहीं बल्कि बाइक पर एक साथ सवार हुए 13 लोग! जरा सी चूक ले सकती है जान, वीडियो हुआ वायरल। आप इस वीडियो को लापरवाही का उदाहरण भी कह सकते हैं या फिर स्टंटबाजी का. वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स बाइक चला रहा है और उसके साथ उस बाइक पर कई लोग सवार हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़े- बॉक्स ऑफिस पर ‘कलकि 2898 एडी’ का तहलका! कमाई में तोड़े सारे रिकॉर्ड, हासिल किया पहला अवार्ड

बाइक पर 13 सवार!

हमारे देश में कई ऐसे युवा हैं, जिन्हें बाइक पर तरह-तरह के स्टंट करने का शौक होता है. कभी सड़क पर ही स्टंट करने लगते हैं, तो कभी कपल्स भी स्टंट करने से पीछे नहीं हटते. ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे. वीडियो में एक ही बाइक पर ना तो एक, ना दो बल्कि पूरे 13 लोग सवार नजर आ रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि सामने से अंधेरे में एक बाइक आती दिख रही है. एक सेकंड के अंदर ही समझ आ जाएगा कि एक शख्स बाइक चला रहा है और उसके साथ उस बाइक पर कई लोग सवार हैं. वीडियो बना रहा शख्स कैमरे से दिखाता है कि कैसे 13 लोग एक ही बाइक पर बैठे हुए हैं. वो गिनकर भी दिखाता है कि कैसे बाइक पर 13 लोग सवार हैं.

ये भी पढ़े- Viral Video: गांव में अनोखा मिट्टी का दो मंजिला मकान! जिसे देख आप भी रह जायेगे दंग

जानलेवा स्टंट

ये स्टंट काफी जानलेवा और खतरनाक है लेकिन ये भी हैरानी की बात है कि आखिर इतने सारे लोग एक ही बाइक पर कैसे सवार हो पाए. बाइक पर कई बच्चे भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है- ‘डिलीवरी वाले बहुत देखे हैं लेकिन ऐसा नहीं. गिनो कितने लोग हैं.’ गिनने के बाद शख्स कहता है कि इतने लोग तो इनोवा में भी साथ बैठ सकते हैं.

मिलीं लाखों लाइक्स

इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @mustafa_khan0786000 पर शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 8 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. हालांकि ये वीडियो अप्रैल में शेयर किया गया था, लेकिन अभी फिर से इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. स्विगी इंस्टामार्ट के ऑफिशियल हैंडल ने इस पर कॉमेंट किया है- ‘हे, हम वाकई में डिलीवरी करते हैं.’

सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं लोग?

एक अन्य यूजर ने लिखा है- भाईया, ये डिलीवरी है. तीसरे ने लिखा है- गाड़ी ऐसी चलानी चाहिए कि चार लोग कहे भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. एक यूजर ने लिखा है- भाई ने तो गाड़ी को भी फेल कर दिया. वैसे आप इस वीडियो को देखकर क्या कहना चाहेंगे? अपनी राय कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें.

ध्यान दें: हम इस वीडियो को बिल्कुल भी प्रमोट नहीं कर रहे हैं. बाइक पर इतने सारे लोगों को बिठाकर चलना या फिर ट्रैफिक नियमों को तोड़ना गलत है और जानलेवा हो सकता है.