Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

North Pacific Ocean Earthquake: प्रशांत महासागर में 6.1 तीव्रता का भूकंप, धरती 10 किलोमीटर गहराई तक हिली

By
On:

North Pacific Ocean Earthquake: सोमवार को उत्तर प्रशांत महासागर में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है। इसकी गहराई सिर्फ 10 किलोमीटर बताई जा रही है, जो इसे एक सतही भूकंप (Shallow Earthquake) बनाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस झटके के बाद आफ्टरशॉक्स (Aftershocks) आने की संभावना भी बनी हुई है।

NCS ने जारी की पूरी जानकारी

एनसीएस ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह भूकंप सोमवार दोपहर 12:53:18 बजे (भारतीय समयानुसार) दर्ज किया गया। इसका केंद्र लैटीट्यूड 39.64 नॉर्थ और लॉन्गिट्यूड 143.51 ईस्ट पर था। भूकंप की गहराई केवल 10 किलोमीटर रही, जो समुद्र की सतह के बेहद पास थी। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक किसी तरह की सुनामी चेतावनी जारी नहीं की गई है।

सतही भूकंप ज़्यादा खतरनाक होते हैं

विशेषज्ञों के अनुसार, सतही भूकंप गहरे भूकंपों से ज़्यादा नुकसानदायक होते हैं, क्योंकि इनका केंद्र धरती की सतह के बहुत करीब होता है। ऐसे भूकंपों में जब ऊर्जा निकलती है, तो वह ज़मीन पर ज़्यादा झटके पैदा करती है, जिससे इमारतों और ढांचों को भारी नुकसान पहुंच सकता है। वहीं, गहरे भूकंप सतह तक पहुंचते-पहुंचते अपनी ऊर्जा खो देते हैं।

‘रिंग ऑफ फायर’ में आते हैं दुनिया के 90% भूकंप

दुनिया का सबसे बड़ा भूकंपीय क्षेत्र ‘रिंग ऑफ फायर (Ring of Fire)’ कहलाता है, जो प्रशांत महासागर के चारों ओर फैला हुआ है। यही वह इलाका है, जहां दुनिया के करीब 90 प्रतिशत भूकंप आते हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, इस क्षेत्र में 81 प्रतिशत बड़े भूकंप रिकॉर्ड किए जाते हैं। यह इलाका टेक्टोनिक प्लेट्स की सीमाओं पर स्थित है, जहां एक प्लेट दूसरी प्लेट के नीचे सरकती है। इसी सरकन की वजह से बड़े भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट होते हैं।

इतिहास के सबसे बड़े भूकंप भी इसी क्षेत्र में आए

‘रिंग ऑफ फायर’ में अब तक कई विनाशकारी भूकंप आ चुके हैं। इनमें से प्रमुख हैं 1960 का चिली का वल्डिविया भूकंप (9.5 तीव्रता) और 1964 का अलास्का भूकंप (9.2 तीव्रता)। वैज्ञानिकों का कहना है कि हर साल करीब 5 लाख भूकंप दर्ज किए जाते हैं, जिनमें से लगभग 1 लाख झटके महसूस किए जा सकते हैं। प्रशांत रिंग ऑफ फायर लगभग 40,000 किलोमीटर लंबा और 500 किलोमीटर चौड़ा क्षेत्र है, जो लगभग पूरे प्रशांत महासागर को घेरे हुए है।

Read Also:8th Pay Commission: मेहनती कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा इनाम, सैलरी प्राइवेट सेक्टर जैसी होगी!

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News