Nora Fatehi Relationship News – इस गाने को सुनते ही इमोशनल हो गईं नोरा फतेही, छलक उठा उनका दर्द  

By
On:
Follow Us

Nora Fatehi Relationship Newsइन दिनों डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा का 10 सीजन चल रहा है और इसी के फिनाले एपिसोड में सभी सेलेब्रिटियों ने एक से एक धमाकेदार परफॉरमेंस दीं हैं। आज यानी 27 सितम्बर को  डांसिंग शो के फिनाले में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani), निशांत भट्ट, गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha), फैसल शेख (Faisal Shaikh) ट्राफी के लिए भिड़ंते दिखाई देने वाले। इसी दौरान  झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa 10) के मंच पर नोरा फतेही काफी इमोशनल हो जाती हैं और फूट-फूटकर रोने लग जाती हैं.

दर्द छलकते ही इमोशनल हो गईं नोरा(Nora Fatehi Relationship News

झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa 10) के मंच पर सृति झा (Sriti Jha) के परफॉर्मेंस के बीच ही नोरा फतेही (Nora Fatehi) इमोशनल हो जाती हैं. दरअसल, सृति झा, नोरा के ही गाने ‘बड़ा पछताओगे’ पर डांस करती हैं. नोरा गाने को सुनकर अपनी पुरानी यादों में डूब जाती हैं, जिसके कारण उनकी आंखों से आंसू आ जाते हैं. 

खुद को गाने से किया रिलेट(Nora Fatehi Relationship News

झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa 10 Finale Episode) के मंच पर सृति झा के परफॉर्मेंस के बाद नोरा फतेही (Nora Fatehi Songs) ने बताया, ये (बड़ा पछताओगे) उनका गाना है. नोरा ने कहा, ‘वह इस गाने से खूब रिलेट करती हैं, क्योंकि उस दौर से पर्सनली गुजर चुकी हैं. गाना शूट करने के दौरान भी उन्होंने अपने इमोशन्स को काबू में रखा. कई बार वह सेट पर अपने इमोशन्स को बहुत मुश्किल से संभाल पाती थीं.’  

नोरा के साथ जोड़ा गया इस एक्टर का नाम(Nora Fatehi Relationship News

बता दें, बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का नाम एक लंबे समय तक एक साथ जुड़ता आय़ा है. गॉसिप गलियारों की मानें तो नोरा फतेही और अंगद बेदी एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. लेकिन अंगद बेदी ने नोरा को धोखा दे दिया था. अंगद बेबी ने फिर कुछ समय बाद नेहा धूपिया से शादी कर ली थी और अब उनके दो बच्चे भी हैं. 

डिप्रेशन का हुई थीं शिकार! हुईं थी नोरा(Nora Fatehi Relationship News

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोरा फतेही ब्रेकअप प्यार के बाद करीब 2 महीने तक डिप्रेशन से जूझती रही थीं. नोरा ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था, सभी लड़कियां अपनी-अपनी लाइफ में ब्रेकअप वाले दौर से गुजरती हैं, ये मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था क्योंकि इससे निकले के लिए उन्हें थोड़ा वक्त लग गया था. नोरा ने बताया, वह काफी टूट गऊ थीं लेकिन अगर वह सच कहें तो ब्रेकअप वाली फीलिंग ने उनमें बदलाव लाए हैं. 

Source – Internet 

Leave a Comment