Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Nokia का फोन बनाने वाली कंपनी HMD ला रही है धांसू कैमरा वाला स्मार्टफोन, जाने क्या है इसमें खास?

By
On:

फनिश कंपनी HMD जो नोकिया ब्रांड के फोन बनाती है, वो जल्द ही मार्केट में एक धांसू कैमरा वाला स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। इस फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8GB रैम मिल सकती है. साथ ही स्टोरेज के लिए 256GB का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। हालांकि अभी कंपनी ने आधिकारिक रूप से लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स से इस फोन के कई फीचर्स सामने आ गए हैं।

ये भी पढ़े- Airtel का ₹1799 रूपये वाला धांसू प्लान! 365 दिन की वैलिडिटी के साथ Unlimited कॉल और डाटा

HMD Fusion फोन के फीचर्स

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में 6.6 इंच का IPS डिस्प्ले दिया जा सकता है। ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Snapdragon 778G चिपसेट मिल सकता है। कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। मेन लेंस 108 मेगापिक्सल का होगा और साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

मैग्नेटिक अटैचमेंट वाला खास फीचर

इस फोन की सबसे खास बात है Pogo Pins. ये मैग्नेटिक अटैचमेंट हैं, जो Apple के MagSafe से काफी इंस्पायर्ड लगते हैं। इनकी मदद से आप फोन पर थर्ड पार्टी कैमरा, वायरलेस चार्जिंग पैड या गेमिंग कंट्रोलर को अटैच कर सकते हैं। बैटरी की बात करें तो फोन में 4800mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E और 3.5mm हेडफोन जैक का ऑप्शन मिल सकता है। फोन का डाइमेंशन 164mm x 76mm x 8.6 mm बताया जा रहा है।

ये भी पढ़े- OLA लेकर आया आपके लिए कम बजट में धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर! धमाकेदार रेंज के साथ फीचर्स भी लाजवाब

जल्द लॉन्च हो सकता है HMD Tab Lite

रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी जल्द ही HMD Tab Lite भी लॉन्च कर सकती है। इस टैब में 8.7 इंच का IPS डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1340 x 800 पिक्सल होगा। ये डिस्प्ले 560 nits की पीक ब्राइटनेस देगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Unisoc T610 चिपसेट मिल सकता है। स्टोरेज के लिए 4GB रैम और 64GB का ऑप्शन दिया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल और आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो टैब में 5500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ये टैब 4G कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Nokia का फोन बनाने वाली कंपनी HMD ला रही है धांसू कैमरा वाला स्मार्टफोन, जाने क्या है इसमें खास?”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News