Nokia XR 21 5G – आज के समय अलग अलग कंपनियां अपने अपने स्मार्ट फ़ोन मार्केट में उतारती है लेकिन कई फ़ोन मजबूती की कसौटी पर खरे नहीं उतर पाते हैं लेकिन आप सभी को नोकिआ कंपनी का एक फ़ोन याद होगा जो काफी मजबूत था लेकिन उस दौर में वो फ़ोन कीपैड वर्जन में आया करता था। लेकिन आज भी कंपनी ने एक ऐसा ही फ़ोन मार्केट में उतार दिया है जिसका ना तो पानी कुछ बिगाड़ पाएगा ना ही इस फ़ोन का ऊंचाई से निचे गिरने पर कुछ होगा ये फ़ोन है Nokia का XR 21 |
नोकिया का दावा है कि फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है यानी यह एक वॉटरप्रूफ फोन है और इसकी मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फोन की केसिंग MIL-STD-810H मिलिट्री स्टैंडर्ड के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि फोन ड्रॉप-प्रूफ, डस्ट-प्रूफ, वाटरप्रूफ और लाइफ-प्रूफ होने के लिए IP69K रेटेड है
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2023/05/image-9.png)
फ़ोन की ये है खासियत | Nokia XR 21 5G
इतनी ही नहीं, फोन में 100% रीसायकल एल्यूमीनियम चेसिस और टफ मटेरियल के साथ-साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है। फोन में 6.49-इंच का फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 550 नोटिस पीक ब्राइटनेस वाली LCD स्क्रीन मिलती है। फोन में दो प्रोग्रामेबल बटन हैं, जिससे आप अपने सबसे ज्यादा किए जाने वाले काम को तेजी से एक्सेस कर सकते हैं।
फ़ोन के फीचर्ड | Nokia XR 21 5G
फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है। कंपनी का कहना है कि फोन के साथ तीन साल का सॉफ्टवेयर अपग्रेड और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 64 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सेल कैमरा है।
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2023/05/image-10.png)
फ़ास्ट चार्जिंग
231 ग्राम वजनी इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4800mAh बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए, फोन में 5G, डुअल 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-पी जैसे ऑप्शन मिलते हैं। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर भी मिलता है।
इतनी कीमत में होगा उपलब्ध | Nokia XR 21 5G
Nokia XR21 मिडनाइट ब्लैक और पाइन ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। कंपनी ने इसे केवल 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इसकी कीमत $625 यानी लगभग 51,190 रुपये है। यह यूके में जून से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।