Nokia G11 G21 G60 – इन दिनों टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में और खास तौर पर अगर हम बात करें स्मार्टफोन की तो एक कंपनी जो की नोकिआ है उसने अपना गजब का दबदबा बना कर रखा हुआ। एकाएक एक से एक स्मार्टफोन्स से कंपनी लगातार पर्दा उठा रही है। ऐसे में हम आपके लिए नोकिआ के कुछ लेटेस्ट और चुनिंदा स्मार्टफोन्स की जानकारी ले कर के आए हैं। जिसमे की आपको शानदार बैटरी बैकअप के साथ साथ फ़ास्ट चार्जिंग की भी सुविधा मिलेगी। चलिए एक एक कर के जानते हैं नए स्मार्टफोन्स के बारे में।
सबसे पहले हम बात करते हैं दमदार बैटरी वाले फ़ोन की जिसे आप एक बार चार्ज करके 3 दिन तक चला सकते हैं।ये Nokia Smartphones शानदार स्क्रीन क्वालिटी और कई बेहतरीन फीचर के साथ आते हैं। इनमें फिंगरप्रिंट सेंसर वाला मॉडल भी दिया जा रहा है, जिससे आप मोबाइल को ज्यादा सिक्योर रख सकते हैं।
Nokia G11 Android 12 स्पेसिफिकेशन | Nokia G11 G21 G60
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2023/05/image-42.png)
यह लेटेस्ट स्मार्टफोन बहुत ही टॉप क्वालिटी वाला है। इस Nokia G11 Smartphone का लुक और डिजाइन भी काफी स्लिम है। यह स्मार्टफोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है।
90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट
हाई डेफिनेशन वाली स्क्रीन
कैमरा भी काफी बढ़िया
इस स्मार्टफोन में 50MP का ड्यूल कैमरा भी दिया गया है, जिससे आप बढ़िया और कमाल की फोटो भी क्लिक कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन की बैटरी भी काफी दमदार है।
Nokia G60 5G with 6.58”, 120Hz Refresh Rate Display | Nokia G11 G21 G60
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2023/05/image-43.png)
अगर हम बात करें इस फ़ोन की तो ये सबसे लेटेस्ट और टॉप क्वालिटी वाला काफी अच्छा Nokia G60 5G स्मार्टफोन माना जाता है। इस स्मार्टफोन के साथ 3 साल तक का एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड, 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट और 2 साल की वारंटी भी दी जा रही है।
हाई रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन
स्लिम और स्लीक है
यह स्मार्टफोन 60% तक रिसाइकल मटेरियल से बना हुआ है। इसका स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर स्मूद और बेहतर प्रोसेसिंग देता है। यह डार्क विजन जैसे कई एआई मोड्स के साथ आ रहा है।
स्मार्टफोन से डाटा ट्रांस्फर करने के लिए बेस्ट हैं ये OTG, साइज भी है कॉम्पैक्ट
Nokia C12 Android 12 (Go Edition) Smartphone
अगर हम बात करें इस फ़ोन की तो ये स्मार्टफोन बहुत ही टॉप क्वालिटी वाला है। इसमें 4GB RAM + 64GB का स्टोरेज भी मिल रहा है। इसके RAM को 2GB तक एक्स्ट्रा बढ़ा सकते हैं।
एचडी+ डिस्प्ले मिलती है
1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी
एंड्रॉयड 12 ओएस भी है
यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसकी बैटरी काफी ददमार है। यह नाईट और पोर्ट्रेट कैमरा मोड्स के साथ आ रहा है। यह मेटैलिक फिनिश वाला मोबाइल है।
Nokia G21 Android Smartphone | Nokia G11 G21 G60
अगर हम बात करें इस फ़ोन की तो इस स्मार्टफोन में 50MP का एआई ट्रिपल कैमरा दिया गया है। यह Nokia G21 Smartphone नॉर्डिक ब्लू कलर और काफी स्लिम डिजाइन में आ रहा है। इस स्मार्टफोन का OZO स्पाटिअल ऑडियो भी काफी शानदार है।
पावरफुल एआई फीचर
एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम
साइड फिंगरप्रिंट सेंसर
इसकी 5050mAh की बैटरी लगभग 3 दिनों तक का बैकअप भी देती है। यह 6.5 इंच की स्क्रीन साइज में आ रहा है। इसमें 90Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट भी है।
Nokia X30 5G, 6.43” FHD+ AMOLED PureDisplay, 90Hz Refresh Rate
6.43 इंच की स्क्रीन साइज में मिल रहा यह लेटेस्ट और बेस्ट स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले भी मिल रहा यही। यह 50MP के OIS कैमरा के साथ आता है।
प्रीमियम फीचर से लैस
अल्ट्रा वाइड एंगल सपोर्ट
फुल एचडी+ एमोलेड स्क्रीन
इस स्मार्टफोन में256GB स्टोरेज के साथ 8GB का RAM भी दिया जा रहा है। इसकी बैटरी भी कम समय में चार्ज हो जाती है। यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्टेड है।