Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Nokia 110 4G – मार्केट में आने वाला है सबसे सस्ता 4G फोन  

By
Last updated:

2,499 के इस मोबाइल से कर सकेंगे UPI पेमेंट 

Nokia 110 4Gभारत में कुछ समय पहले Jio Bharat ने 4G फ़ोन लॉन्च किया है जिससे की  जिसे टक्कर देने के लिए JioPay ऐप के माध्यम से यूपीआई पेमेंट की जा सकती है। जिसे टक्कर देने के लिए HMD Global ने यूपीआई सपोर्ट के साथ भारत में नए फीचर फोन पेश किए हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं Nokia 110 4G और Nokia 110 2G की जो की दोनों ही 2023 मॉडल हैं। इन फ़ोन में आपको UPI पेमेंट जैसी भी सुविधा मिलेगी इसके साथ साथ और भी कई शानदार फीचर्स भी मिलेंगे। 

ये है खासियत | Nokia 110 4G 

अगर हम बात करें दोनों फ़ोन की खासियत की तो इन मॉडल के डिज़ाइन में बदलाव किए गए हैं जिससे की मोबाइल में प्रीमियम लुक आता है। और इन फ़ोन्स की जो सबसे ख़ास बात है वो ये है की यह बिल्ट-इन UPI पेमेंट समर्थन के साथ आता है, नोकिया 110 4G मॉडल में 1450mAh की मजबूत बैटरी है और Nokia 110 2G मॉडल में 1000mAh की बैटरी है. दोनों फोन 32GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज का समर्थन करते हैं। 

वायरलेस एफएम रेडियो 

नोकिया 110 4जी और नोकिया 110 2जी दोनों मॉडल वायरलेस एफएम रेडियो की कार्यक्षमता प्रदान करते हैं, जिससे यूजर अपने पसंदीदा एफएम स्टेशनों के माध्यम से न्यूज, म्यूजिक और स्पोर्ट्स जैसे आइटम्स तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए हेडफ़ोन की आवश्यकता नहीं होती. यह यूजर्स को यात्रा के दौरान भी मनोरंजन का आनंद लेने की सुविधा प्रदान करता है। 

नोकिया 110 4G फीचर्स | Nokia 110 4G 

नोकिया 110 4G (2023) फोन में एक 1.8 इंच का QQVGA डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन QVGA है. इसमें एक रियर कैमरा भी है जो QVGA रिजॉल्यूशन सपोर्ट करता है। फोन में 1450mAh की बैटरी है जो 12 दिन के स्टैंडबाय टाइम और 8 घंटे के टॉकटाइम (4G) का समर्थन करती है. इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी 2.0 भी शामिल है. यह फोन 32GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है और S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। 

नोकिया 110 2G फीचर्स 

नोकिया 110 2G (2023) फोन में एक 1.8 इंच का QQVGA डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन QVGA है. इसमें एक QVGA रियर कैमरा भी है. फोन में 1000mAh की बैटरी है जो 12 दिन के स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है. इसमें माइक्रो-यूएसबी (1.1) कनेक्टिविटी है और यह 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है. यह S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फोन में वायर्ड और वायरलेस एफएम रेडियो रिसेप्शन है और यह डुअल सिम क्षमता के साथ 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। 

इतनी है कीमत | Nokia 110 4G 

Nokia 110 4G (2023) की कीमत 2,499 रुपये है और यह मिडनाइट ब्लू और आर्कटिक पर्पल कलर्स में आता है. वहीं, Nokia 110 2G (2023) की कीमत 1,699 रुपये है. यह चारकोल और क्लाउडी ब्लू कलर में उपलब्ध है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Nokia 110 4G – मार्केट में आने वाला है सबसे सस्ता 4G फोन  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News