Search E-Paper WhatsApp

घर में कभी नहीं होगी धन और शांति की कमी, इस पौधे में भरे हैं औषधीय गुण, इस दिशा में लगाएं और मिलेगा केवल लाभ

By
On:

घर में नहीं होगी धन और शांति की कमी

कुछ पेड़-पौधे ऐसे होते हैं जो बेहद शुभ माने जाते हैं। इन्हें घर में लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन की वर्षा होती है। साथ ही घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकलती है।

घर में कभी नहीं होगी धन और शांति की कमी, इस पौधे में भरे हैं औषधीय गुण, इस दिशा में लगाएं और मिलेगा केवल लाभ

आज हम आपको ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न केवल सौभाग्य लाता है, बल्कि औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है। हम बात कर रहे हैं आक यानी मदार के पौधे की। इस पौधे को आप गमले में या जमीन पर लगा सकते हैं। इसके फूल बेहद सुंदर होते हैं।

गठिया के लिए है बेहद कारगर

आक का पौधा गठिया के इलाज में बहुत कारगर माना जाता है। इसके फूलों से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और ये फूल कई अन्य कार्यों में भी उपयोगी होते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि घर में आक का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए और यह किस दिन ज्यादा लाभकारी होता है।

रुई बनाने में भी होगा उपयोग

आक के पौधे में कई प्रकार के चमत्कारी दृश्य भी देखे जाते हैं। इसकी जड़ से भगवान गणेश की मूर्ति बनने की बात कही जाती है, जो देखने में अद्भुत होती है। इसकी पूजा करने से घर में सुख और शांति आती है। इस पौधे से उगने वाले फलों से रुई प्राप्त होती है, जिससे आप बाती बना सकते हैं और उसे मां लक्ष्मी के सामने दीपक जलाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

किस दिन लगाएं पौधा

घर में कभी नहीं होगी धन और शांति की कमी, इस पौधे में भरे हैं औषधीय गुण, इस दिशा में लगाएं और मिलेगा केवल लाभ। शुभ पौधों को लगाने का भी एक शुभ समय होता है, जब इन्हें लगाने से अधिक लाभ मिलता है। कहा जाता है कि आक का पौधा एकादशी, पूर्णिमा, सोमवार या मंगलवार के दिन लगाना शुभ माना जाता है। ये दिन बेहद अच्छे होते हैं।

इस दिशा में लगाएं पौधा, मिलेगा केवल लाभ

शुभ दिन के साथ-साथ सही दिशा भी महत्वपूर्ण होती है। इसलिए आक का पौधा भी सही दिशा में लगाना चाहिए, जिससे नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो और घर में सुख-समृद्धि आए। कहा जाता है कि मुख्य दरवाजे के पास दाहिनी ओर आक का पौधा लगाना अधिक शुभ होता है।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “घर में कभी नहीं होगी धन और शांति की कमी, इस पौधे में भरे हैं औषधीय गुण, इस दिशा में लगाएं और मिलेगा केवल लाभ”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News