न बिजली न ईंधन! गेहूं की कटाई के लिए किसान ने बना दिया जुगाड़ू यंत्र, देखे Video…, भारत में हर जगह जुगाड़ का इस्तेमाल लाजमी हो गया है। जहा देखो वहा लोग किसी भी काम को आसानी से करने के लिए जुगाड़ का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे ही कई जुगाड़ हमे सोशल मीडिया के माध्यम से देखने को मिल जाते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आइये देखते है इस वीडियो मे ऐसा क्या है…
गेहूं की कटाई का किसान ने लगाया धांसू जुगाड़
जैसा कि आप इस वायरल वीडियो में देख पा रहे है कि कैसे एक किसान भाई घंटों का काम मिनटों में करता हुआ दिखाई दे रहा है, इस किसान न ही कोई गेहू काटने वाली मशीन लगाई बल्कि जुगाड़ से ऐसी चीज बनाई जिससे मशीन से भी तेजी से गेहू काटता हुआ दिखाई दे रहा है। किसान के हाथ में एक जाली जैसा यंत्र नजर जिससे वे आसानी से फसल की कटाई करते हुआ नजर आ रहा है।
देखें Video…
Between tradition and modernity.
— Tansu Yegen (@TansuYegen) June 15, 2022
Harvest wheat.😃😃😃 pic.twitter.com/gbv0oaFLyf
ये भी पढ़े- Royal Challengers Bangalore Squad: टीम की कमान संभालेंगे Faf du Plessis, यहाँ देखे फूल स्क्वाड
सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर @TansuYegen चैनल द्वारा शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि “परंपरा और आधुनिकता के बीच गेहूं की कटाई”, इस वीडियो को अब तक करोड़ो की संख्या में देखा जा चुका है। और इस वीडियो पर अब तक लगभग 35 हजार लाइक्स आ चुके है। लोग इस किसान भाई के जुगाड़ की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे है।
1 thought on “न बिजली न ईंधन! गेहूं की कटाई के लिए किसान ने बना दिया जुगाड़ू यंत्र, देखे Video…”
Comments are closed.