धायवानी पंचायत में मनरेगा योजना में चली जेसीबी मशीन मामले में कार्यवाही नहीं हुई
आठनेर। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत धायवानी में मनरेगा योजना से खेत तालाब निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन चलाई गई थी। 2 महिने बाद भी सरपंच सचिव रोजगार सहायक पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सरपंच पति जयप्रकाश कास्देकर, रोजगार सहायक नन्दू पांसे पर कार्यवाही नहीं हुई है। मनरेगा योजना से स्थानीय मजदूरों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराना है लेकिन पंचायत के सरपंच एवं रोजगार सहायक के द्वारा मनरेगा योजना के कार्य ठेकेदारी पर दिए जा रहे हैं। पंचायत में बनाए गए खेत सड़क भी अधुरे है मनरेगा योजना से भुगतान निकल गया है। हितेषी कूप निमार्ण कार्य में भी लापरवाही बरती गई है। स्थानीय ग्रामीणों को पंचायत में कार्य करने के बाद में अभी तक भुगतान नहीं किया है। मनरेगा योजना के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। पहले भी धायवानी पंचायत में शासन की योजनाओं से राशि निकाली गई लेकिन कार्य अधूरे छोड़ दिया है।