Nissan X-Trail – बवाल फीचर्स और धांसू इंजन वाली निसान की इस कार ने मचाया गर्दा,

By
On:
Follow Us

Nissan X-Trail: आज के समय में हर कोई यही चाहता है कि उसके पास अपनी खुद की एक गाड़ी हो. जहां एक और हर एक कार कंपनी अपनी नई धांसू स्टाइलिश लुक और डिज़ाइन वाली गाड़ियां लॉन्च कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कई कंपनियां ऐसी भी है जो ऑटो सेक्टर में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है। इसी बीच अब अच्छी अच्छी और महंगी महंगी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने आ गई है ऑटो सेक्टर के फोर व्हीलर सेक्शन में एक नई एसयूवी गाड़ी।

यह भी पढ़े – Hyundai Creta 2023 – धसू बिल्ट क्वालिटी और दमदार फीचर्स के साथ लांच हुई हुंडई क्रेता,

बता दें इन दिनों सभी के एसयूवी गाड़ियों का क्रेज कुछ ज्यादा ही चल रहा है। एसयूवी गाड़ियां लोगों को काफी पसंद आ रही है। ऐसे में निसान कौनसा पीछे रहने वालो में से है। Nissan कार कंपनी ने भी अपनी धांसू एसयूवी लॉन्च कर सबको हक्का बक्का कर दिया है।

Nissan X-Trail SUV 2023 के फीचर्स जानें

फीचर्स की बात की जाए तो इस नई एसयूवी यानि Nissan X-Trail एसयूवी में आपको इंटीरियर में कई बेहतरीन फीचर्स मौजूद मिलेंगे। इसमें आपको एक तरफ डैशबोर्ड पर 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो दोनो पर काम करेगा, इसके अलावा ऑटो ऐसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर , LED लैंप आदि जैसे सभी आधुनिक फीचर्स मौजूद मिलेंगे।

यह भी पढ़े – OLA Electric Bike – मार्किट में जल्दी ही अपनी जगह बनाने आ रही OLA की ये धसू इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए फीचर्स

Nissan X-Trail SUV 2023 का सॉलिड इंजन जानें

इंजन की बात की जाए तो इस नई Nissan X-Trail SUV में आपको दमदार और पॉवरफुल इंजन मौजूद माइलेज आपको बता दें इसमें आपको Nissan X-Trail एसयूवी मिलेगा 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जो की एक माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के ऑप्शन के साथ मिलेगा। यह इंजन आपको 204PS की पावर और 300 NM टार्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला. टॉप स्पीड के मामले में यह गाड़ी आपको करीब 170kmph की टॉप स्पीड देने में सक्षम रहने वाली है।

Leave a Comment