Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Nissan Gravite की लॉन्चिंग टली, जनवरी में नहीं आएगी 7-सीटर MPV

By
On:

जो ग्राहक Nissan Gravite का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, उनके लिए यह खबर थोड़ी निराश करने वाली है। Nissan की किफायती 7-सीटर MPV Gravite अब जनवरी में लॉन्च नहीं होगी। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग आगे बढ़ा दी है, हालांकि अब नई तारीख भी लगभग साफ हो चुकी है।

फरवरी 2026 में होगी Nissan Gravite की एंट्री

Nissan Gravite को पहले 21 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब यह प्लान टाल दिया गया है। TOI की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने लॉन्च इवेंट पोस्टपोन कर दिया है।हालांकि राहत की बात यह है कि Nissan ने 24 जनवरी को एक टीज़र जारी किया है, जिसमें साफ लिखा है –“The all-new Nissan Gravite. February 2026. Stay tuned.”यानि अब यह 7-सीटर MPV फरवरी 2026 में भारत में दस्तक देगी, बस सटीक तारीख का इंतज़ार है।

Nissan Gravite की संभावित कीमत क्या होगी?

Nissan Gravite को खासतौर पर बजट फैमिली कार के तौर पर तैयार किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹6 लाख से ₹9 लाख के बीच हो सकती है।अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से कीमत बदलेगी, लेकिन कुल मिलाकर यह उन ग्राहकों को टारगेट करेगी जो कम बजट में 7-सीटर कार चाहते हैं।

डिजाइन में दिखेगा प्रीमियम टच

Nissan Gravite भले ही Renault Triber के प्लेटफॉर्म पर बनी हो, लेकिन इसका लुक उससे काफी अलग और ज्यादा प्रीमियम होगा।फ्रंट में नया ग्रिल, Nissan का लोगो, क्रोम एलिमेंट्स और नए हेडलैंप देखने को मिलेंगे। बोनट पर उभरी हुई लाइन्स इसे ज्यादा दमदार लुक देती हैं।

साइड और रियर प्रोफाइल में भी बदलाव

साइड से देखने पर इसमें नए अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स मिलने की उम्मीद है।
पीछे की तरफ नए टेललैंप्स, रिडिज़ाइन्ड बंपर और टेलगेट पर बड़े अक्षरों में लिखा “Gravite” इसे अलग पहचान देगा।

इंजन और माइलेज पर रहेगा फोकस

Nissan Gravite में वही इंजन मिलने की उम्मीद है जो Triber में आता है –
1.0 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, जो करीब 72hp की पावर और 96Nm टॉर्क देगा।
गियरबॉक्स ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और AMT शामिल हो सकते हैं। इसका फोकस स्पीड से ज्यादा माइलेज और रोज़मर्रा की ड्राइविंग पर होगा।

Read Also:Bal Thackeray Birthday Special: एक इशारा और थम जाती थी मुंबई

Nissan के लिए क्यों अहम है Gravite?

Gravite को Nissan की India comeback strategy का अहम हिस्सा माना जा रहा है। बजट MPV से कंपनी ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचना चाहती है।इसके बाद Nissan Tekton SUV भी लॉन्च करेगी, जो Duster प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News