खबरवाणी बैतूल
सिंगाजी मंदिर सांगवानी मे शरद पूर्णिमा पर निशान चाहड़ाया
रिपोर्ट प्रदीप यादव
लोकेशन भीमपुर
आज शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर संत श्री सिंगाजी महाराज के मंदिर संगवानी में सिंगाजी महाराज को निशान अर्पित किया। जिसमें हजारों भक्त सिंगाजी मंदिर पहुंच कर बाबा को माथा टेका और अपनी अर्जी लगाई है।साथ ही सभी आस पास के छेत्र से सेकडो भक्त पैदल निशान लेकर भी बाबा के दरबार पर पहुंचे रमेश यादव टिमरनी वाले ने बताया की सिंगाजी महाराज को निशान अर्पित करने के पश्चात सभी भक्तो को व्यवस्थित पंक्ति वाइस बिठाकर भंडारा वितरण किया गया रमेश यादव ने समाज के कार्यकर्ता और युवा साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की सभी लोगों ने तन मन धन से अपना सहयोग प्रदान किया है।मै सभी सामाजिक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हु।