Nisha Bangre – श्रीलंका के न्याय मंत्री ने किया सम्मेलन का शुभारंभ

By
On:
Follow Us

अंतर्राष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मेलन में पहुंचे अनेक दिग्गज, तथागत बौद्ध की अस्थि के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

Nisha Bangreबैतूल जिले के आमला ब्लाक मुख्यालय पर गगन मलिक फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित सर्वधर्म शांति सम्मेलन का जोरदार तरीके से डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के नवनिर्मित आवास पर आगाज हुआ। इस दौरान विदेशी मेहमान भी बड़ी संख्या में पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया।

इसके उपरांत न्याय मंत्री ने अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। अतिथि स्वागत के उपरांत फिल्म अभिनेता एवं गगन मलिक फाउंडेशन के हाथों में तथागत बौद्ध की अस्थियां लेकर डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के नवनिर्मित मकान में पहुंचे। उनके साथ श्रीलंका के न्यायमंत्री विजयदासा राजपक्षे भी मौजूद थे। श्रीमती बांगरे के निवास पर अस्थि कलश स्थापित किए गए, इसके साथ ही सर्वधर्म प्रार्थना करने के उपरांत घर का फीता काटकर उद्घाटन किया। गाजे- बाजे के बाद उत्सवी माहौल में गृह प्रवेश का आयोजन किया गया।

यह थे मौजूद | Nisha Bangre

गगन मलिक फाउंडेशन इंडिया सर्वधर्म समभाव शांति सम्मेलन एवं विश्वशांति पुरस्कार समारोह- में प्रमुख रूप से श्रीलंका के श्रीलंका के न्यायमंत्री विजयदासा राजपक्षे, नवीन गुणरत्ने अध्यक्ष लाइट एशिया फाउंडेशन श्रीलंका, सोक्या चोम, पर्सनल असिटेंट प्रधानमंत्री कार्यालय गगन मलिक फाउंडेशन के हेड डॉ गगन मलिक श्रीलंका,वर्ल्ड अलाइंस ऑफ बुद्धिस्ट के अध्यक्ष डॉ. पोर्नचाई पियापोंग थाईलैंड, सिस्टर मिथिला बांग्लादेश, साबुज बरुवा बांग्लादेश, सिस्टर नीनिये म्यांमार, डॉ. ली कीट यांग दुबई, फाई यान व्हियतनाम, डॉ. योंग मून साउथ कोरिया, कैप्टन नटकीट थाईलैंड , डॉ.पोंगसांग थाइलैंड और अन्य देश के विदेशी मेहमान सहित कार्यक्रम के संयोजक सुरेश अग्रवाल, कार्यक्रम के कर्ताधर्ता मोहन बाकोड़े भी मौजूद थे।

तथागत बौद्ध की अस्थि कलश के किए दर्शन

गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान गगन मलिक द्वारा तथागत बुद्ध की अस्थियों का कलश स्थापित किया गया। इस कलश के उपस्थित जनसमुदाय ने दर्शन किए। इसके साथ ही अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी संपन्न हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में जनसमुदाय मौजूद था।

कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म से शुरू हुई प्रार्थना के पश्चात सिख धर्म के ज्ञानी ने प्रार्थना की। इसके पश्चपात जैन धर्म, ईसाई धर्म, बोहरा समाज की प्रार्थना की गई। इस दौरान कार्यक्रम में ब्रम्हकुमारी की मंजू दीदी भी मौजूद थी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और मांझी सरकार के सैनिक मौजूद थे।

श्रीलंका के बड़े नेता है विजयादासा | Nisha Bangre

अंतर्राष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मेलन में शिरकत करने के लिए आमला पहुंचे 64 वर्षीय विजयादासा राजपक्षे वर्तमान में श्रीलंका के न्यायमंत्री है। और 2018 में शिक्षा मंत्री का कार्य भार संभाल चुके हैं। देश के बड़े शिक्षाविद् श्री राजपक्षे ने कई किताबें लिखी हैं। वर्तमान में न्यायमंत्री के साथ-साथ जेल अफेयर एवं संविधान रिफार्म के भी विभाग संभाल रहे हैं।

Leave a Comment