Nisha Bangre -अनुमति ना मिलने से हुई आहत, डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने दिया इस्तीफा

By
On:
Follow Us

Nisha Bangreबैतूल-छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के इस्तीफे से हलचल मच गई है। उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिख कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ।

मध्यप्रदेश सरकार को 22 जून को पत्र लिखकर इसकी सूचना सार्वजनिक भी की है। निशा बांगरे ने पत्र लिखते हुए हवाला दिया कि मेरे स्वयं के घर के उद्घाटन में विभाग द्वारा उपस्थित न होने से में हदय की गहराई से आहत हूं। उक्त कार्यक्रम में विश्व शांतिदूत तथागत बुध्द की अस्थियों के भी दर्शन लाभ करने की अनुमति न देने मेरी धार्मिक भावनाओं को अपूर्णनीय क्षति पहुँची है।

अतः में अपने मौलिक अधिकार धार्मिक, आस्था एवं संवैधानिक मूल्यों से समझौता करके अपने डिप्टी कलेक्टर पद पर बने रहता उचित नही समझती हूं। इसलिए अपने डिप्टी कलेक्टर पद से आज दिनांक 22 जून 2023 को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देती हूं।

गौरतलब है कि डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे हाल ही में छतरपुर जिले के लवकुशनगर में SDM के पद पर कार्यरत थी और छुट्टी पर आमला में है । यहां पर 25 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मेलन और विश्व शांति पुरस्कार सम्मान समारोह की तैयारियों में जुटी हुई है और पिछले 1 माह से इस कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रण देने के लिए गांव-गांव घूम रही हैं । राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि निशा बांगरे आमला विधानसभा से चुनाव लड़ सकती है।

Leave a Comment