खबरवाणी
परमंडल जोड़ से ड्रीमलेंड सीटी तक शीघ्र कराया जाए सड़क निर्माण
अधिवक्ता संघ ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सौपा ज्ञापन
मुलताई।मुलताई बैतूल रोड पर बीते
10 माह से परमंडल से ड्रीमलेंड सिटी तक निर्माण कार्य नहीं होने से जन सामान्य को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निर्माण की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष चंद्रशेखर चंदेल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को ज्ञापन सौपा है।ज्ञापन में बताया लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा सड़क का निर्माण नहीं कराने से जन सामान्य को आवागमन में अत्यधिक गंभीर समस्या हो रही है। जब से सड़क खोदी है तब से आए दिन दुर्घटना हो रही है जिसे देखते हुये सबंधित विभाग से तत्काल सड़क निर्माण कराने की मांग की है।
प्रतिदिन हो नगर में जल प्रदाय
ज्ञापन बताया नगर में हरदौली जलाशय के माध्यम से पेयजल प्रदाय किया जाता है। लेकिन हरदौली जलाशय में पर्याप्त पेयजल होने एवं पेयजल की कमी नहीं होने पर भी मुलताई नगर में 4 दिन में पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। उचित व्यवस्था के अभाव में नगरवासियों को आए दिन टेंकर से पानी की व्यवस्था करना पड़ रहा है। लेकिन सबंधित विभाग के द्वारा नियमित जल प्रदाय नहीं किये जाने से आम जन को जल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में समस्या का शीघ्र निराकरण कराने की मांग की है।
अपर कलेक्टर की मुलताई में लिंक कोर्ट शुरू की जाए
अधिवक्ता संघ मुलताई द्वारा सौपे ज्ञापन में बताया अपर कलेक्टर न्यायालय की लिंक कोर्ट मुलताई में प्रति माह 4 दिवस के लिए नियत की जाए। आमला, मुलताई, प्रभातपटटन, आठनेर तहसील के अंतर्गत आने वाले कुछ ग्राम महाराष्ट्र सीमा से एवं कुछ ग्राम अन्य जिलो की सीमा से लगे होने के कारण पक्षकारों को बैतूल न्यायालय में पहुँचने एक दिन पहले से निकल कर उपस्थित होना होता है एवं आवगमन के साधनो का अभाव के साथ अतिरिक्त किराया वहन करना होता है। मुलताई के अधिवक्तागण एवं आस-पास के पक्षकारों को अनुविभागीय अधिकारी मुलताई के आदेश की अपील प्रस्तुत करने करीब 160 किलोमीटर की दूरी तय कर होशगाबाद जाना पड़ता है।वहीं मुलताई से होशंगाबाद आने-जाने के लिए पर्याप्त साधन का अभाव होने से अधिवक्ता एव पक्षकार को अत्यधिक परेशानियो का सामना करना पड़ता है। पक्षकारो की न्यायिक सुविधा को देखते हुये तत्काल अपर कमिश्नर नर्मदापुरम की लिंक कोर्ट बैतूल में एवं मुलताई अपर कलेक्टर की लिंक कोर्ट शुरू कराने की मांग की है।





