Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मात्र 2 मिनट में आटा गूंथने की निंजा टेक्निक! वीडियो देख आप भी कहोगे- वाह! क्या टेक्निक है…

By
On:

मात्र 2 मिनट में आटा गूंथने की निंजा टेक्निक! वीडियो देख आप भी कहोगे- वाह! क्या टेक्निक है…, अकेले रहते हैं या फिर रूममेट्स के साथ रहते हैं, तो खाने में अक्सर लोग शॉर्टकट अपना लेते हैं. हर किसी को यही सोच रहता है कि आखिर बिना ज्यादा मेहनत के अच्छा खाना कैसे जल्दी बनाया जाए. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या आती है आटा गूंथने की. ये काम कई लोगों को काफी बोरिंग और मेहनत वाला लगता है. ऐसे ही हालात में अब दो बैचलर लड़कों ने आटा गूंथने का अपना “निंजा टेक्निक” शेयर किया है.

ये भी पढ़े- IRCTC ने दूर की सभी चिंताएं! अब दोस्त या रिश्तेदार किसी की भी कर सकते है टिकट बुक

वीडियो में देखें ये खास टेक्निक

वीडियो में आप देखेंगे कि रात के 12:45 बजे हैं और ये दोनों लड़के भूख से परेशान हैं. वो कहते हैं कि हम आपको बताने जा रहे हैं आटा जल्दी गूंथने का निंजा टेक्निक. इसके बाद वो मिक्सर का जार लेते हैं और उसमें आटा डालते हैं. साथ ही उसमें पानी भी डालते हैं. थोड़ी देर बाद वो फिर से जार में पानी डालते हैं और उसे चलाना शुरू कर देते हैं और साथ ही दोनों मिलकर आटे को गूंथते भी हैं.

देखे वीडियो-

ये भी पढ़े- एक से ज्यादा सिम रखने वालों के लिए खुशखबरी! नहीं लगेगा कोई भी अतिरिक्त शुल्क

लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

ये वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @ibalwantsingh_6 पर शेयर किया गया है. वीडियो में दोनों लड़के मिक्सर-ग्राइंडर की मदद से आटा गूंथने का तरीका बता रहे हैं. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, कई लोगों को ये आइडिया पसंद नहीं आया. वो इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर्स ने तो उन्हें ज्ञान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

कमेंट्स में बरसे ज्ञान

एक यूजर ने लिखा है – इतने समय में तो हाथ से ही आटा गूंथ लेते. दूसरे यूजर ने लिखा है – ये तो मिक्सर खराब करने का निंजा टेक्निक है. तीसरे यूजर ने लिखा है – ये वीडियो बताता है कि लड़कों को कभी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए. भगवान ही जानता है क्या कर लेंगे. चौथे ने लिखा है – ये रात 12:45 बजे मम्मी की चप्पल से पिटने का निंजा टेक्निक है.

आपको आटा गूंथने का ये तरीका कैसा लगा? कमेंट में अपनी राय जरूर दें.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News