फॉरेन फंडिंग, हथियारों के इनपुट पर 6 जगह दबिश; रात भर से चल रही सर्चिंग
NIA News – जबलपुर – नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम ने शुक्रवार देर रात जबलपुर में हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील ए. उस्मानी के बड़ी घंटाघर, ओमती स्थित घर और ऑफिस पर दबिश दी। 5 अन्य लोगों के घरों पर भी रेड की। पुलिस वकील को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घर से कुछ डॉक्यूमेंट्स भी जब्त किए हैं। सिविल लाइन में सुप्रीम प्लाजा अपार्टमेंट से भी दो लोगों को हिरासत में लेने की जानकारी है। यह दबिश विदेशी हथियार और टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में दी गई। इसका इनपुट अन्य शहरों से गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पुलिस पूछताछ में हुआ था। संदिग्धों की रिमांड खत्म हो चुकी है।
रात में पहुंची टीम | NIA News
वकील के मुस्लिम बाहुल्य इलाके स्थित घर एनआईए की टीम शुक्रवार रात 11 बजे पहुंची। टीम में दिल्ली और भोपाल के करीब एक दर्जन आईपीएस अफसर और 200 पुलिसकर्मी शामिल हैं। टीम ने वकील के घर के अंदर जाकर छानबीन और पूछताछ शुरू कर दी। कार्रवाई शुरू होने के साथ ही उनके घर की घेराबंदी कर घंटाघर और ओमती में रोड के दोनों सिरों पर बैरिकेड लगा दिए गए। आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई। जबलपुर एसपी तुषारकांत विद्यार्थी भी बाद में पहुंचे।
मीडियाकर्मियों के मोबाइल भी छीने
एनआईए ने शहर के सिविल लाइन में 2 जगह, बड़ी ओमती में 2 जगह और अधारताल में यह कार्रवाई की है। जिस समय एनआईए बड़ी ओमती में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के घर के आसपास कार्रवाई कर रही थी, तब पुलिस ने मीडियाकर्मियों के मोबाइल छीन लिए। टीम ने रज्जाक से जुड़े होने के शक में मकसूद कबाड़ी और अहद उल्लाह अंसारी के घर भी दबिश दी है।
घरों से बाहर निकले लोगों को पुलिस ने अंदर भेजा | NIA News
कार्रवाई शुरू होने के साथ ही घंटाघर और ओमती में दोनों सिरों पर बैरिकेड्स लगाकर आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई। सड़क पर सिर्फ पुलिस के वाहन ही दिख रहे थे। आसपास के लोग भी घरों से निकलकर आने लगे, जिन्हें पुलिस बल ने रोका और भीतर ही रहने के निर्देश दिए।
प्रदेशव्यापी कार्रवाई में मिले थे महत्वपूर्ण इनपुट
एनआईए ने हाल ही में प्रदेशव्यापी कार्रवाई करते हुए बड़वानी, सिवनी, भिंड और खंडवा आदि में दबिश देकर संदिग्ध तत्वों को पकड़ा था। उनसे सघन पूछताछ भी की गई, जिसके बाद फॉरेन फंडिंग और हथियारों से जुड़े कई इनपुट हाथ लगे। जानकारों का कहना है कि इसी आधार पर एनआईए ने कार्रवाई की।
हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के घर मिला था हथियारों का जखीरा | NIA News
दो साल पहले जबलपुर पुलिस ने गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक के घर दबिश दी थी। पुलिस ने घर की तलाशी ली, तो एक 12 बोर की पंप एक्सन गन, एक 12 बोर की दोनाली बंदूक, एक 315 बोर की रायफल, एक स्पोर्टिंग 315 बोर, एक 0.22 बोर की इटली की बनी राइफल, विभिन्न बोर की 10 कारतूस और 15 बकानुमा चाकू जब्त किए थे। राइफल और बंदूकों के बारे में रज्जाक कोई लाइसेंस नहीं दिखा पाया। सभी हथियारों को जब्त करते हुए ओमती थाने में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया गया था।
Source – Internet