मुलताई – एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर 108 में सुरक्षित प्रसव कराया गया है। जच्चा- बच्चा दोनों स्वस्थ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जौलखेड़ा निवासी कविता पति मनोहर पवार को प्रसव पीड़ा होने पर 108 को कॉल किया। मौके पर पहुंची 108 स्टाफ संतोष कुरावले और पायलट राजेन्द्र करोले द्वारा गांव से कुछ दूर चलने पर एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव करवाया गया जहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है।
महिला और बच्ची को 108 की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। लगातार 108 एंबुलेंस में प्रसव के केस निरंतर बढ़ते नजर आ रहे हैं 108 में प्रशिक्षित स्टाफ होने की वजह से एंबुलेंस में प्रसव सुरक्षित तरीके से कराया जा रहा है।