दिल्ली से काठमांडू (नेपाल की राजधानी) जा रहा स्पाइसजेट का विमान उस समय सुर्खियों में आ गया जब उड़ान भरने के बाद उसके टेलपाइप में आग लगने की आशंका जताई गई। यह घटना 11 सितंबर 2025 को दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई। हालांकि बाद में जांच में कोई बड़ी गड़बड़ी नहीं पाई गई और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
टेलपाइप में आग की आशंका
जानकारी के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पर टैक्सी करते समय विमान के टेलपाइप से आग निकलने की सूचना मिली। यह जानकारी एयरपोर्ट पर मौजूद एक अन्य विमान के पायलट ने दी। जैसे ही यह सूचना सामने आई, स्पाइसजेट फ्लाइट को तुरंत वापसी का निर्देश दिया गया।
एयरलाइन का आधिकारिक बयान
समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पाइसजेट ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि 11 सितंबर को दिल्ली से काठमांडू जा रही फ्लाइट को सुरक्षा कारणों से वापस लाया गया। हालांकि विमान के कॉकपिट में आग की कोई चेतावनी या अलार्म नहीं मिला। फिर भी पायलट ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रिकॉशनरी लैंडिंग का फैसला लिया।
यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता
एयरलाइन ने बताया कि विमान में मौजूद सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। उड़ान को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया और बाद में सभी यात्रियों को सूचित किया गया। एयरलाइन ने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा है, इसलिए ज़रा भी संदेह होने पर सावधानी बरती जाती है।
यह भी पढ़िए:Oppo F27 Pro+ : दमदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च
जांच में नहीं मिली कोई खामी
विमान की तकनीकी जांच के बाद विशेषज्ञों ने बताया कि कोई तकनीकी खराबी या फॉल्ट नहीं पाया गया। यानी विमान में वास्तविक रूप से आग नहीं लगी थी। यह एक संदिग्ध स्थिति थी, लेकिन सतर्कता के चलते उड़ान को वापस लाना पड़ा। यह कदम पूरी तरह यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया था।