Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

1 फरवरी 2026 से महंगी होंगी सिगरेट, जानिए किस पर कितना बढ़ेगा दाम

By
On:

भारत में तंबाकू उत्पादों को लेकर सरकार एक बार फिर सख्त रुख अपनाने जा रही है। 1 फरवरी 2026 से सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों पर नया टैक्स सिस्टम लागू होने जा रहा है, जिसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा। नई व्यवस्था के तहत सिगरेट पर अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगेगी, जिससे हर एक सिगरेट की कीमत 2 रुपये से लेकर 8.50 रुपये तक बढ़ सकती है।

1 फरवरी से लागू होगा नया टैक्स सिस्टम

वित्त मंत्रालय ने सेंट्रल एक्साइज एक्ट में संशोधन को नोटिफाई कर दिया है। इसके साथ ही हेल्थ एंड नेशनल सिक्योरिटी सेस एक्ट भी लागू किया गया है। सरकार का मकसद तंबाकू के सेवन को हतोत्साहित करना और स्वास्थ्य से जुड़े खर्चों के लिए अतिरिक्त राजस्व जुटाना है। यह नया टैक्स सिस्टम मौजूदा 28 प्रतिशत GST और मुआवजा सेस की जगह लेगा।

सिगरेट पर कितनी लगेगी अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी

नई व्यवस्था के तहत सिगरेट की लंबाई के हिसाब से टैक्स तय किया गया है। सरकार ने 1000 सिगरेट पर 2050 रुपये से लेकर 8500 रुपये तक एक्साइज ड्यूटी तय की है। यह टैक्स 40 प्रतिशत GST से अलग होगा, यानी कुल टैक्स बोझ और ज्यादा बढ़ जाएगा। खासकर लंबी और प्रीमियम सिगरेट पर सबसे ज्यादा मार पड़ेगी।

छोटी और बड़ी सिगरेट कितनी होंगी महंगी

अगर आप छोटी सिगरेट पीते हैं तो भी राहत नहीं है। 65 मिलीमीटर तक की नॉन-फिल्टर सिगरेट पर करीब 2.05 रुपये प्रति स्टिक टैक्स बढ़ेगा। वहीं 65 मिलीमीटर तक की फिल्टर सिगरेट पर लगभग 2.10 रुपये प्रति सिगरेट ज्यादा चुकाने होंगे।
65 से 70 मिलीमीटर लंबी सिगरेट पर 3.60 से 4 रुपये प्रति स्टिक और 70 से 75 मिलीमीटर की प्रीमियम सिगरेट पर करीब 5.40 रुपये प्रति स्टिक का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

पान मसाला और अन्य तंबाकू उत्पाद भी नहीं बचेंगे

सिर्फ सिगरेट ही नहीं, बल्कि पान मसाला और अन्य तंबाकू उत्पादों पर भी नया सेस लगाया जाएगा। पान मसाला बनाने वाली कंपनियों की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी के आधार पर सेस वसूला जाएगा। सरकार ने साफ किया है कि GST मिलाकर पान मसाला पर कुल टैक्स बोझ 88 प्रतिशत के आसपास ही रखा जाएगा।

Read Also:नए साल से सस्ती हुई किचन गैस, PNG के दाम घटे – दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के नए रेट जानिए

आम लोगों पर क्या पड़ेगा असर

इस नए टैक्स सिस्टम के बाद सिगरेट पीना पहले से कहीं ज्यादा महंगा हो जाएगा। खासकर प्रीमियम ब्रांड्स के दाम तेजी से बढ़ सकते हैं। सरकार को उम्मीद है कि कीमत बढ़ने से तंबाकू की खपत कम होगी, जिससे लोगों की सेहत सुधरेगी। वहीं, जो लोग पहले से सिगरेट पीते हैं, उनकी जेब पर साफ असर दिखेगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News