Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मणिपुर की मार्गरेट रामथारसीएम कौन हैं, जिनकी पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में तारीफ की?

By
On:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2025 की आखिरी ‘मन की बात’ में देशवासियों से कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। इसी दौरान उन्होंने मणिपुर की मार्गरेट रामथारसीएम का नाम लिया, जिसके बाद लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये महिला कौन हैं और पीएम मोदी ने उनकी खास तौर पर तारीफ क्यों की। मार्गरेट रामथारसीएम एक जनजातीय हस्तशिल्प कलाकार हैं, जिन्होंने परंपरा, हुनर और आत्मनिर्भरता को एक नई पहचान दी है।

पारंपरिक कला को नए नजरिए से देखने वाली कलाकार

मार्गरेट रामथारसीएम मणिपुर के चुराचांदपुर जिले से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने बांस, लकड़ी और पारंपरिक जनजातीय कला से बने उत्पादों को सिर्फ घर की चीज नहीं, बल्कि बाजार की पहचान बनाने का सपना देखा। पीएम मोदी ने कहा कि मार्गरेट ने पारंपरिक हस्तशिल्प को अलग नजरिए से देखा और उसे आधुनिक जरूरतों से जोड़ा। यही सोच आज कई लोगों की जिंदगी बदल रही है।

50 से ज्यादा लोगों को दिया रोजगार

मार्गरेट रामथारसीएम के साथ आज 50 से ज्यादा स्थानीय कलाकार काम कर रहे हैं। उन्होंने अकेले शुरुआत की थी, लेकिन धीरे-धीरे आसपास के कारीगरों को भी अपने साथ जोड़ा। उनके बनाए उत्पाद आज दिल्ली समेत कई राज्यों में बिक रहे हैं। यह सिर्फ हुनर नहीं, बल्कि गांव-समाज को रोज़गार से जोड़ने की मजबूत कोशिश है, जिसे पीएम मोदी ने खुले मंच से सराहा।

सैकड़ों साल पुरानी जनजातीय विरासत को किया जीवित

मार्गरेट अपने जनजातीय पूर्वजों की उस कला को संजो रही हैं, जो सैकड़ों साल पहले प्रचलन में थी। वह पारंपरिक डिज़ाइन को आधुनिक टच देकर उसे सस्टेनेबल बिज़नेस मॉडल में बदल रही हैं। उनका मकसद सिर्फ कमाई नहीं, बल्कि संस्कृति को जिंदा रखना है। यही वजह है कि उनकी मेहनत आज राष्ट्रीय मंच तक पहुंची।

आत्मनिर्भर भारत से मिली नई ताकत

एक इंटरव्यू में मार्गरेट ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा ‘मन की बात’ में नाम लिया जाना उनके लिए बड़ा सम्मान और हौसले की बात है। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान से उन्हें काफी प्रेरणा मिली। सरकारी प्लेटफॉर्म्स की वजह से अब उनके और अन्य स्थानीय कलाकारों के काम को देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी पहचान मिल रही है।

Read Also:Apple Shopping Bonanza Sale: iPhone 17 से लेकर MacBook तक भारी छूट का मौका

‘मन की बात’ से बदली किस्मत

पीएम मोदी ने कहा कि ‘मन की बात’ ऐसे लोगों को आगे लाने का मंच है, जो जमीन से जुड़कर देश को मजबूत बना रहे हैं। मार्गरेट रामथारसीएम इसकी जीती-जागती मिसाल हैं। आज वह न सिर्फ एक कलाकार हैं, बल्कि मणिपुर की परंपरा, मेहनत और आत्मनिर्भरता की पहचान बन चुकी हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News