कांग्रेस ने अपने स्थापना दिवस से एक दिन पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की अहम बैठक बुलाई थी। इस बैठक में मनरेगा बचाओ, वोट में धांधली, बांग्लादेश की स्थिति और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार जैसे मुद्दों पर चर्चा होनी थी। लेकिन इससे ठीक पहले वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के X (ट्विटर) पोस्ट ने सियासी हलचल तेज कर दी।
राहुल गांधी को सीधा संदेश और संगठन पर सवाल
दिग्विजय सिंह लंबे समय से पार्टी संगठन को मजबूत करने की बात करते आए हैं। बैठक से पहले उन्होंने राहुल गांधी को टैग करते हुए संगठन के विकेंद्रीकरण (डिसेंट्रलाइजेशन) की जरूरत बताई। उन्होंने सवाल उठाया कि जब तक वार्ड स्तर तक संगठन मजबूत नहीं होगा, तब तक किसी भी आंदोलन की सफलता कैसे सुनिश्चित होगी।
RSS-BJP संगठन की मिसाल, कांग्रेस में असहजता
इसके बाद दिग्विजय सिंह ने RSS और BJP के संगठनात्मक ढांचे की मजबूती का जिक्र करते हुए एक और पोस्ट किया, जिसे लेकर बीजेपी में खुशी और कांग्रेस में बेचैनी दिखी। हालांकि दिग्विजय ने RSS को खतरनाक संगठन बताते हुए कहा कि उससे लड़ने के लिए कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत होना जरूरी है। लेकिन उनके इस बयान को KC वेणुगोपाल बनाम दिग्विजय सिंह की सियासी लड़ाई के रूप में भी देखा जाने लगा।
खड़गे और राहुल की चुप्पी ने बढ़ाया सस्पेंस
CWC बैठक में दिग्विजय सिंह ने खुलकर अपनी बात रखी, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। पार्टी ने मामले को तूल न देने का फैसला किया। यही वजह रही कि मीडिया विभाग से लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी तक सभी ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी सवालों से बचते हुए दोनों नेता बिना जवाब दिए निकल गए।
Read Also:Salman Khan House Security Increased: बर्थडे से पहले सलमान खान के घर बढ़ी सुरक्षा, वीडियो हुआ वायरल
दिग्विजय सिंह की सफाई: BJP की तारीफ नहीं की
बैठक के बाद दिग्विजय सिंह ने अपने पोस्ट पर सफाई दी। उन्होंने कहा,
“मैंने RSS या BJP की तारीफ नहीं की, मैंने सिर्फ उनके संगठन की बात की है। मैं RSS-BJP का कट्टर विरोधी हूं। मैं हमेशा से संगठन के विकेंद्रीकरण का समर्थक रहा हूं और वही बात मैंने बैठक में भी कही। मेरा पोस्ट KC वेणुगोपाल के खिलाफ नहीं है।”





