विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 24 दिसंबर का दिन क्रिकेट इतिहास के नाम दर्ज हो गया। प्लेट ग्रुप के मुकाबले में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ऐसा खेल दिखाया, जिसे सालों तक याद रखा जाएगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 574 रन ठोक दिए। यह स्कोर अपने आप में लिस्ट-A क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड है और बिहार क्रिकेट के लिए गर्व का पल भी।
वैभव सूर्यवंशी की ऐतिहासिक पारी
बिहार की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने सिर्फ 84 गेंदों में 190 रन ठोक दिए। उनकी पारी में चौकों-छक्कों की जमकर बारिश देखने को मिली। वैभव ने अरुणाचल के गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया। उनके अलावा आयुष लोहारुका ने 116 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान शकीबुल गनी ने महज 40 गेंदों में नाबाद 128 रन बनाकर मैच को एकतरफा बना दिया।
गेंदबाजों ने भी दिखाया दम
इतने बड़े स्कोर के बाद बिहार के गेंदबाजों ने भी कोई ढील नहीं दी। अरुणाचल प्रदेश की पूरी टीम 42.1 ओवर में सिर्फ 177 रन पर सिमट गई। इस तरह बिहार ने मुकाबला 397 रनों से जीत लिया। गेंदबाजी में आकाश राज और सूरज कश्यप ने कमाल दिखाया। आकाश राज ने 8 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि सूरज कश्यप ने 10 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
लिस्ट-A क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी जीत
बिहार की यह जीत लिस्ट-A क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड की समरसेट टीम के नाम था, जिसने 1990 में 346 रनों से जीत दर्ज की थी। बिहार ने इस 35 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड अभी तमिलनाडु के नाम है, जिसने 2022-23 में अरुणाचल प्रदेश को 435 रनों से हराया था।
अंक तालिका में मजबूत हुआ बिहार
इस शानदार जीत के साथ बिहार के खाते में 4 अहम अंक जुड़ गए हैं और टीम का नेट रन रेट 7.940 हो गया है, जो काफी मजबूत माना जा रहा है। बिहार अब अपना अगला मुकाबला 26 दिसंबर को मणिपुर के खिलाफ खेलेगा। वैभव सूर्यवंशी और पूरी टीम के इस प्रदर्शन ने बिहार क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की झलक दिखा दी है





