बॉलीवुड की बेबाक अदाकारा कंगना रनौत इन दिनों आध्यात्मिक यात्रा पर हैं। सोमवार को उन्होंने झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में भगवान शिव के दर्शन किए। यह धाम देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और शिव भक्तों के लिए बेहद पवित्र माना जाता है। कंगना ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की और भोलेनाथ के दर पर माथा टेककर आशीर्वाद लिया।
मंत्रोच्चार और रुद्राभिषेक में रमीं कंगना
मंदिर में दर्शन के दौरान कंगना ने शिव मंत्रों का जाप, भजन-कीर्तन और रुद्राभिषेक में भी हिस्सा लिया। बाबा बैद्यनाथ धाम में यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। कंगना की सादगी और श्रद्धा देखकर वहां मौजूद श्रद्धालु भी भावुक हो गए। एक सुपरस्टार होकर भी जमीन से जुड़ा यह रूप लोगों को काफी पसंद आया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
कंगना ने बाबा बैद्यनाथ और वासुकी धाम की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, “आज बैद्यनाथ और वासुकी धाम के दर्शन किए। यह मेरा 9वां ज्योतिर्लिंग है और अब सिर्फ 3 बाकी हैं। दिसंबर खत्म होने से पहले सभी 12 ज्योतिर्लिंग पूरे करना चाहती हूं।” इसके बाद से ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और फैंस उनकी भक्ति की तारीफ कर रहे हैं।
12 ज्योतिर्लिंग यात्रा का संकल्प
कंगना रनौत का यह आध्यात्मिक सफर सिर्फ दर्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उनके आंतरिक विश्वास और साधना को भी दर्शाता है। उनका लक्ष्य है कि साल खत्म होने से पहले भगवान शिव के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन पूरे कर लें। फैंस भी उनकी इस यात्रा के हर पड़ाव पर नजर बनाए हुए हैं।
Read Also:Shubman Gill को क्यों नहीं मिली T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में जगह? चयन मीटिंग का पूरा सच आया सामने
फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर भी चर्चा में रहीं कंगना
हाल ही में कंगना रनौत ने रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ की। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर निर्देशक आदित्य धर को फिल्म का असली हीरो बताया। कंगना ने लिखा कि फिल्म देखते समय वह तालियां बजाने और सीटियां मारने से खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने फिल्म की सोच, निर्देशन और देशभक्ति के जज्बे की खुलकर सराहना की। बता दें कि 5 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।




