बिग बॉस 19 की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल शो खत्म होने के बाद भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ अब तान्या आध्यात्मिक रास्ते पर भी नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने वृंदावन जाकर प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वृंदावन पहुंचकर लिया आध्यात्मिक आशीर्वाद
बिग बॉस से बाहर आने के बाद तान्या मित्तल अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ वृंदावन पहुंचीं। यहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम में समय बिताया और उनसे बातचीत की। इस दौरान तान्या बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आईं, जो उनके ग्लैमरस टीवी इमेज से बिल्कुल अलग था।
इंस्टाग्राम पोस्ट ने छू लिया लोगों का दिल
तान्या ने इस मुलाकात का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें बैकग्राउंड में राधा राधा भजन चल रहा है। वीडियो के साथ लिखी गई उनकी कैप्शन ने लोगों की आंखें नम कर दीं। तान्या ने लिखा कि काश उनकी बड़ी बुआ भी आज यहां होतीं, जिनकी दी हुई संस्कारों की सीख आज भी उनके जीवन में जिंदा है।
दौलत के बावजूद अधूरी रह जाती है जिंदगी
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने तान्या की सोच और संस्कारों की तारीफ की, वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि चाहे इंसान कितना भी अमीर क्यों न हो जाए, अपनों की कमी हमेशा खलती है। तान्या का यह भावुक पहलू फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
क्या सच में तान्या के घर में है लिफ्ट
बिग बॉस 19 के दौरान तान्या मित्तल ने दावा किया था कि उनके घर में लिफ्ट है, जिससे खाना अलग अलग फ्लोर पर पहुंचता है। उस वक्त कई कंटेस्टेंट्स ने उनकी बात पर सवाल उठाए थे। लेकिन अब सामने आई रिपोर्ट्स और फुटेज से यह साफ हो गया है कि तान्या वाकई ग्वालियर के एक बेहद अमीर परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
Read Also:Maruti Suzuki e Vitara Review: मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV कितनी दमदार
कौन हैं तान्या मित्तल
तान्या मित्तल एक मॉडल, बिजनेसवुमन, स्पिरिचुअल स्पीकर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। उन्होंने साल 2018 में मिस एशिया टूरिज्म का खिताब जीता था। बिग बॉस 19 में उन्होंने टॉप 5 तक का सफर तय किया और अब शो के बाद भी अपनी पर्सनल और स्पिरिचुअल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।






10 thoughts on “प्रेमानंद महाराज से मिलीं तान्या मित्तल, पोस्ट में छलका दिल का दर्द”
Comments are closed.