पाकिस्तान में बाढ़ से बिगड़े हालात, सब्जियों के दाम आसमान पर,अगस्त के महीने में पाकिस्तान बाढ़ की मार झेल रहा है। पहले से ही महंगाई से परेशान आम जनता अब सब्जियों की बढ़ती कीमतों से त्रस्त है। बाढ़ और भारी बारिश के कारण सब्जियों की सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिसके चलते बाजारों में दाम कई गुना बढ़ गए हैं। हालत यह है कि खराब हो चुकी सब्जियां भी महंगे दामों पर बिक रही हैं। इस समय पाकिस्तान में टमाटर 300 रुपये किलो से ऊपर और प्याज 250 रुपये किलो तक पहुंच चुका है।
बाढ़ से 60% खेती हुई तबाह
पाकिस्तान में लगातार बारिश और बाढ़ के कारण 60 प्रतिशत से ज्यादा खेती पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। फसलों को हुए इस नुकसान का सीधा असर सब्जियों की सप्लाई पर पड़ा है। सब्जियां बाजार तक समय पर नहीं पहुंच रही हैं और जो पहुंच रही हैं, उनकी क्वालिटी भी खराब है। इससे आम जनता का बजट पूरी तरह गड़बड़ा गया है। पहले से ही महंगाई झेल रहे लोग अब सब्जियों की महंगाई से और ज्यादा परेशान हो गए हैं।
टमाटर 350 और बैंगन 200 रुपये किलो
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान में इन दिनों आलू 100 रुपये किलो से ज्यादा बिक रहा है। वहीं, कुछ दिन पहले 40 रुपये किलो बिकने वाली पालक अब 200 रुपये किलो हो गई है। भिंडी और बैंगन 200 रुपये किलो, लौकी 160 रुपये किलो और टमाटर 350 रुपये किलो तक पहुंच चुके हैं। हर गुजरते दिन के साथ सब्जियों के दाम और ऊपर जा रहे हैं।
यह भी पढ़िए:Nokia का नया 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च – दमदार फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ
आम जनता की कमर टूटी
सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने पाकिस्तान की आम जनता की कमर तोड़ दी है। महंगाई की वजह से जहां सब्जी बेचने वाले परेशान हैं, वहीं खरीददारों के लिए रोजमर्रा की ज़रूरत पूरी करना भी मुश्किल हो गया है। बाढ़ और महंगाई के इस दोहरे संकट ने पाकिस्तान के हालात और बिगाड़ दिए हैं।




