Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अमिताभ बच्चन और रेखा की मोहब्बत की अनकही कहानी

By
On:

बॉलीवुड की सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में अमिताभ बच्चन और रेखा का नाम आज भी लिया जाता है। ऑनस्क्रीन ही नहीं, ऑफस्क्रीन भी दोनों की नजदीकियों के खूब चर्चे रहे। फिल्म सिलसिला में उनकी जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। कहा जाता है कि रेखा अमिताभ को दिल से चाहती थीं और उनके बिना खुद को अधूरा महसूस करती थीं।

ब्रेकअप के बाद रेखा का टूट जाना

डिजाइनर और रेखा की करीबी दोस्त बीना रमानी के मुताबिक, अमिताभ से अलग होने के बाद रेखा पूरी तरह टूट गई थीं। वह इस जुदाई का दर्द सह नहीं पा रही थीं। बीना का कहना है कि रेखा चाहती थीं कि अमिताभ उनके रिश्ते को खुले तौर पर स्वीकार करें, लेकिन ऐसा कभी हो नहीं पाया। रेखा जानती थीं कि यह रिश्ता मुकाम तक नहीं पहुंचेगा, फिर भी उनका प्यार सच्चा था।

क्यों टूटा अमिताभ और रेखा का रिश्ता

बीना रमानी ने बताया कि उस दौर में अमिताभ बच्चन राजनीति में कदम रख चुके थे और एक सार्वजनिक शख्सियत बन गए थे। वहीं रेखा निजी तौर पर बहुत कठिन दौर से गुजर रही थीं। माना जाता है कि अमिताभ ने ही रेखा को यह समझा दिया था कि इस रिश्ते का कोई भविष्य नहीं है। यही बात रेखा के दिल को गहरी चोट दे गई।

मुकेश अग्रवाल से अचानक शादी का फैसला

अमिताभ से ब्रेकअप के बाद रेखा एक अलग ही भावनात्मक हालत में थीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात उद्योगपति मुकेश अग्रवाल से हुई, जिनसे उन्हें बीना रमानी ने मिलवाया था। पहले फोन पर बातचीत हुई, फिर आमने सामने मुलाकात। कहा जाता है कि रेखा उस वक्त पागलपन भरा प्यार चाहती थीं और उन्होंने जल्दबाजी में शादी का फैसला कर लिया।

Read Also:Upcoming Cars in India 2026: नए साल में कार खरीदारों की लगेगी लॉटरी, EV से लेकर हाइब्रिड तक होंगी धमाकेदार लॉन्च

छह महीने भी नहीं टिकी शादी

रेखा और मुकेश अग्रवाल की शादी ने सभी को चौंका दिया था। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका। शादी के कुछ ही महीनों बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं। हनीमून से लौटते ही रिश्ते में तनाव आ गया। दुर्भाग्य से तलाक से पहले ही मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली, जिससे रेखा की जिंदगी में एक और गहरा सदमा जुड़ गया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News