Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अफगानिस्तान में फिर आया भूकंप, जलालाबाद के पास हिला ज़मीन, अब तक 1400 से ज्यादा मौतें

By
On:

अफगानिस्तान, जो पहले से ही भूकंप की तबाही झेल रहा है, अब एक बार फिर प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गया है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस बार भूकंप का केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर से 34 किलोमीटर उत्तर-पूर्व बताया गया। जर्मन एजेंसी GFZ के अनुसार, मंगलवार को दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान में 5.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इससे पहले रविवार देर रात आए भूकंप ने पूरे देश में दहशत फैला दी थी और तबाही का मंजर देखने को मिला था।

पहले ही हो चुकी है भारी तबाही

रविवार को अफगानिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता 6.0 थी। इस भीषण आपदा ने कई गांवों को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। लोग मलबे में दब गए और बचाव कार्य में भारी मुश्किलें सामने आईं। अब तक 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3000 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

कुनार प्रांत में सबसे ज्यादा मौतें

रिपोर्ट के अनुसार, अकेले कुनार प्रांत में ही 1411 लोगों की जान गई है। इसके अलावा, देशभर में 5412 से अधिक घर भूकंप की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है, लेकिन खराब हालात और लगातार आने वाले झटके लोगों के डर को और बढ़ा रहे हैं।

यह भी पढ़िए:Nokia का नया 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च – दमदार फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ

लोगों में दहशत, राहत कार्य जारी

लगातार भूकंप आने से स्थानीय लोग दहशत में हैं। अफगानिस्तान की पहले से कमजोर अर्थव्यवस्था और सीमित संसाधन इस आपदा से निपटने में बड़ी चुनौती साबित हो रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की अपील की गई है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News