Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

इंद्रेश उपाध्याय ने रचाई शादी, मगर ये 4 कथावाचक अब भी हैं कुंवारे

By
On:

वृंदावन के लोकप्रिय कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने 5 दिसंबर 2025 को हरियाणा की शिप्रा शर्मा से शादी रचाई। 3 दिसंबर को मथुरा से बारात रवाना हुई और दो दिन बाद जयपुर के आमेर स्थित होटल में दोनों ने सात फेरे लिए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बड़े-बड़े कथावाचक आज भी अविवाहित जीवन जी रहे हैं? इनमें इंद्रेश उपाध्याय के करीबी दोस्त Dhirendra Krishna Shastri का नाम सबसे आगे आता है।

जया किशोरी: लाखों दिलों की प्रेरणा, मगर शादी अभी बाकी

प्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता और भजन गायिका Jaya Kishori न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी अपनी कथा और प्रवचनों से लोगों का दिल जीतती हैं। 30 वर्षीय जया किशोरी अब तक अविवाहित हैं। कई बार इंटरव्यू में वह कह चुकी हैं कि समय आने पर शादी जरूर करेंगी, लेकिन फिलहाल उनका पूरा ध्यान भक्ति, संगीत और कथाओं में ही लगा हुआ है।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: बागेश्वर धाम सरकार की अनोखी पहचान

छत्तरपुर, मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी और जाने-माने कथावाचक Dhirendra Krishna Shastri भी अभी तक कुंवारे हैं। 29 वर्षीय धीरेंद्र शास्त्री अपनी दिव्य दरबार शैली, लोगों की मन की बात बताने और कथा के दौरान चुनौतियां उठाने के लिए जाने जाते हैं। शादी को लेकर सवाल पूछे जाने पर वह हमेशा कहते हैं—“माता-पिता जिस लड़की को पसंद करेंगे, वही मेरी पत्नी होगी।” हालांकि उन्होंने कभी तारीख या किसी अन्य जानकारी का खुलासा नहीं किया।

पलक किशोरी: युवा कथावाचक, जो बनीं जया किशोरी की प्रेरणा

उभरती हुई कथावाचक Palak Kishori महज 19 साल की उम्र में ही अपनी शैली के कारण काफी प्रसिद्ध हो चुकी हैं। पलक ने जया किशोरी को अपनी प्रेरणा बताया है और वह भी देशभर में भागवत कथा का प्रचार-प्रसार करती हैं। अभी वह भी अविवाहित हैं और पूरा ध्यान कथा व भक्ति पर केंद्रित कर रही हैं।

Read Also:Ranveer Singh की फिल्म ने मचाई धूम: थियेटर्स में गूँजी सीटियाँ

साध्वी कृष्णाप्रिया: भक्ति और भजन से बनाई अलग पहचान

प्रसिद्ध भजन गायिका और आध्यात्मिक वक्ता Sadhvi Krishnapriya अपनी कृष्ण भक्ति और भावपूर्ण प्रवचनों के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर उनके भजन और प्रेरणादायक वीडियो खूब वायरल होते हैं। साध्वी कृष्णाप्रिया भी अब तक अविवाहित हैं और अपना जीवन सेवा व भक्ति को समर्पित किए हुए हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News