रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन के भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे। उनके स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तक तोड़ दिया और एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम आवास पर उनके लिए निजी डिनर का आयोजन किया गया। शुक्रवार को दोनों नेता 23वें इंडिया-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पुतिन की विज़िट को देखते हुए सख्त ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक इन रूट्स पर चलेगा कड़ा प्रतिबंध
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 5 दिसंबर 2025 को कई रास्तों पर ट्रैफिक पूरी तरह से रोका जाएगा। इन रूट्स पर प्रतिबंध और डायवर्जन रहेंगे—
W Point, A Point, ITO चौक, बीएसज़ेड मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, राजघाट क्रॉसिंग, शांति वन क्रॉसिंग, हनुमान सेतु-Y प्वाइंट, नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, सलीमगढ़ फ्लाईओवर, एमजीएम-प्रगति मैदान टनल से हनुमान सेतु, कश्मीरी गेट, विकास मार्ग और IP मार्ग।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि सुबह 9 से 12 बजे तक इन रास्तों से बचें और वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करें।
इन जगहों पर पार्किंग पूरी तरह से बंद, नियम तोड़े तो होगी कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस ने साफ किया कि बहादुर शाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और रिंग रोड (हनुमान सेतु से शांति वन होते हुए राजघाट तक) पर कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जा सकेगा।
अगर कोई वाहन प्रगति मैदान टनल, निषाद राज मार्ग और IP मार्ग तक के फ्लाईओवर पर खड़ा पाया गया, तो तुरंत हटाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक इन रूट्स से दूर रहें
दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, इस दौरान इन रूट्स पर पार्किंग व रुकने की अनुमति नहीं होगी—
जनपथ रोड, विंडसर प्लेस, फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस, सिकंदर रोड, W-Point, मथुरा रोड और भैरो मार्ग।
इसके अलावा टोलस्टॉय मार्ग, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, बाराखंबा रोड, मल्टी लेवल नेटवर्क पॉइंट, क्यू-पॉइंट, क्लैरिजेस होटल, अक्षर रोड, मानसिंह रोड व NSCI क्लब तक डायवर्जन लागू रहेंगे।
यात्री पृथ्वीराज रोड, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, असफ अली रोड और मौलाना आज़ाद रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Read Also:Body में Vitamin D की कमी क्यों होती है? ये 5 आदतें आपको अंदर ही अंदर कमजोर बना रहीं हैं
शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक भी कई मार्ग होंगे बंद
शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, नेहरु प्लेस MLNP, और जनपथ रोड पर वाहनों का रुकना-चलना प्रतिबंधित रहेगा।इस दौरान वंदे मातरम मार्ग, सिमोन बोलिवर मार्ग, काउटिल्य मार्ग, सान मार्टिन क्रॉसिंग, सुनेहरी मस्जिद और रेल भवन के पास ट्रैफिक डायवर्जन लगाया जाएगा।यात्री वंदे मातरम मार्ग, यशवंत प्लेस, मौलाना आज़ाद रोड, के. कामराज मार्ग, रायसीना रोड और रफ़ी मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।





