इजराइल और गाजा के बीच हुए शांति समझौते के कुछ ही घंटे बाद हालात फिर बिगड़ गए। इजराइल ने गाजा पर बड़ा हवाई हमला कर दिया। इजराइल ने आरोप लगाया कि हमास ने बार-बार युद्धविराम का उल्लंघन किया है। इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बड़ा बयान दिया, जिसमें उन्होंने इजराइल के कदम को सही ठहराया।
ट्रंप बोले – “इजराइल को पलटवार करने का पूरा हक”
ट्रंप ने बुधवार को कहा कि इजराइल को जवाबी कार्रवाई करनी ही चाहिए थी क्योंकि उन्होंने एक इजरायली सैनिक की हत्या की है। इसलिए इजराइल का पलटवार उचित है। जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या इस हमले से युद्धविराम समझौता खतरे में पड़ सकता है, तो उन्होंने साफ कहा, “नहीं, ऐसा नहीं होगा।”
हमास को ट्रंप की कड़ी चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमास को चेतावनी दी कि अगर उसने युद्धविराम की शर्तों का पालन नहीं किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ट्रंप ने कहा, “हमास मध्य पूर्व में शांति की प्रक्रिया का एक छोटा हिस्सा है, लेकिन अगर उसने ठीक व्यवहार नहीं किया तो उसका अंत निश्चित है। अगर वे अच्छे रहेंगे तो उन्हें खुशहाल जीवन मिलेगा, लेकिन अगर नहीं तो उन्हें खत्म कर दिया जाएगा।”
इजराइल ने अमेरिका को दी थी जानकारी
ट्रंप का यह बयान उस वक्त आया जब इजराइल ने गाजा पट्टी पर एयरस्ट्राइक की थी। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को तत्काल और शक्तिशाली कार्रवाई का आदेश दिया था। इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, सुरक्षा बैठक के बाद नेतन्याहू ने गाजा पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस हमले से पहले इजराइल ने अमेरिका को भी अपनी योजना की जानकारी दी थी।
Read Also:8th Pay Commission: कब बढ़ेगी सैलरी और कितने कर्मचारियों को मिलेगा फायदा, जानें पूरी जानकारी
चीन के राष्ट्रपति से मिलने की तैयारी में ट्रंप
ट्रंप ने अपने बयान में यह भी बताया कि वे अगले दिन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं अमेरिका में ट्रिलियन डॉलर वापस ला रहा हूं। यह एक शानदार यात्रा होगी। मैं बेहद बुद्धिमान और प्रतिभाशाली नेताओं के साथ काम कर रहा हूं।” ट्रंप ने कहा कि चीन के साथ होने वाली यह बैठक दोनों देशों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी।
 
     Home
 Home ई-पेपर
 ई-पेपर For You
 For You 
    
 
       
			




