Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

राहुल गांधी का विदेश से केंद्र सरकार पर वार, बोले- भारत में लोकतंत्र पर लगातार हमला

By
On:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों विदेशी दौरे पर हैं। 2 अक्टूबर को वे कोलंबिया पहुंचे, जहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए उन्होंने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र पर लगातार हमला हो रहा है और अलग-अलग विचारों को दबाया जा रहा है।

राहुल गांधी का कोलंबिया दौरा

राहुल गांधी इन दिनों विदेशी दौरे पर हैं। 2 अक्टूबर को कोलंबिया पहुंचने के बाद उन्होंने वहां आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसी मंच से उन्होंने भारत की मौजूदा राजनीति और लोकतंत्र की स्थिति पर अपनी राय रखी।

केंद्र सरकार पर सीधा हमला

राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी की आवाज और विचार को जगह मिलनी चाहिए। लेकिन भारत में स्थिति इसके बिल्कुल उलट हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विरोधी विचारों को दबा रही है और देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है।

हालिया घटनाओं का जिक्र

राहुल गांधी ने अपने बयान में देश में हाल ही में हुई घटनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वोट चोरी की घटनाएं, बिहार में SIR का मामला और लद्दाख में सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी इस बात का उदाहरण हैं कि लोकतंत्र पर किस तरह से हमला हो रहा है।

लोकतंत्र की रक्षा पर जोर

कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकतंत्र केवल चुनाव तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें अलग-अलग विचारों को सम्मान मिलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत की ताकत उसकी विविधता और लोकतांत्रिक सोच है, लेकिन मौजूदा सरकार इस ढांचे को कमजोर कर रही है।

यह भी पढ़िए:ओला ने लॉन्च किया दमदार Ola S1 X Gen 3 स्कूटर – 242KM की रेंज और 115Km/h टॉप स्पीड

विपक्ष की रणनीति

राहुल गांधी ने विदेश में रहते हुए भी साफ किया कि विपक्ष लोकतंत्र की रक्षा के लिए मजबूती से खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी और विपक्ष की एकजुटता इस लड़ाई को और तेज करेगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News