आजकल मोबाइल पर ट्रैफिक ई चालान का मैसेज आना आम बात हो गई है। कई बार ऐसा भी होता है कि चालान गलत कारण से कट जाता है या गाड़ी उस समय वहां थी ही नहीं। ऐसे में अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार ने ट्रैफिक ई चालान को लेकर साफ नियम बना दिए हैं, जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। अब आप किसी भी गलत चालान को 45 दिनों के भीतर चुनौती दे सकते हैं।
45 दिन की समय सीमा क्यों है जरूरी
जब भी आपके नाम से कोई ट्रैफिक ई चालान जारी होता है, तो उसी दिन से आपके पास पूरे 45 दिन का समय होता है। इस दौरान आप या तो चालान भर सकते हैं या फिर उसे गलत मानते हुए चुनौती दे सकते हैं। अगर आपने 45 दिन के अंदर कोई कार्रवाई नहीं की, तो माना जाएगा कि आपने चालान स्वीकार कर लिया है। इसके बाद चालान की रकम भरना अनिवार्य हो जाएगा और देरी करने पर परेशानी बढ़ सकती है।
ऑनलाइन चालान को कैसे करें चैलेंज
गलत चालान को चुनौती देने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इसके लिए आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट echallan parivahan gov in पर जाना होगा। वहां वाहन नंबर या चालान नंबर डालकर लॉग इन करना होता है। अगर चालान गलत है, तो आप अपनी बात लिख सकते हैं और सबूत के तौर पर फोटो या वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद ट्रैफिक विभाग का अधिकारी आपके मामले की जांच करता है।
अधिकारी कब तक देगा फैसला
आपके द्वारा दी गई जानकारी की जांच करने के बाद ट्रैफिक अधिकारी को 30 दिनों के अंदर फैसला देना होता है। अगर आपकी बात सही पाई जाती है, तो चालान रद्द कर दिया जाता है। अगर अधिकारी को लगता है कि चालान सही है, तो वह कारण बताते हुए आपका दावा खारिज कर सकता है। ऐसे में अगर आप संतुष्ट नहीं हैं, तो अदालत का दरवाजा भी खुला है।
Read Also:Oppo Find N6 की एंट्री करीब, फोल्डेबल फोन में मच सकता है तहलका
चालान न भरने पर क्या हो सकता है नुकसान
अगर आप न तो चालान भरते हैं और न ही उसे चुनौती देते हैं, तो इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। आपकी ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी से जुड़ी सेवाएं रोकी जा सकती हैं। बार बार नोटिस भेजे जा सकते हैं और आपकी गाड़ी को नॉट टू बी ट्रांजैक्टेड की श्रेणी में डाल दिया जा सकता है। इसलिए बेहतर यही है कि 45 दिन की समय सीमा के भीतर सही फैसला लें।





