Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

महाराष्ट्र की सियासी जंग का महायुद्ध

By
On:

महाराष्ट्र में आज राजनीति की सबसे बड़ी परीक्षा का दिन है। राज्य की 29 नगर निगमों समेत बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। यह चुनाव सिर्फ नगर निगम का नहीं, बल्कि सत्ता और सियासी दबदबे की लड़ाई बन चुका है। एक तरफ महायुति है, जिसमें बीजेपी, शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं, वहीं दूसरी ओर महाविकास आघाड़ी कांग्रेस, उद्धव ठाकरे गुट और शरद पवार की एनसीपी के साथ मैदान में है।

बीएमसी चुनाव क्यों है इतना अहम

बीएमसी देश का सबसे अमीर नगर निगम माना जाता है। यही वजह है कि इस चुनाव पर पूरे देश की नजर टिकी है। 2024 के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी इस चुनाव को स्थानीय स्तर पर पकड़ मजबूत करने का मौका मान रही है। वहीं उद्धव ठाकरे गुट और विपक्ष पिछले तीन साल के कथित भ्रष्टाचार और रुके हुए विकास कार्यों को मुद्दा बनाकर वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

कब और कैसे हो रहा है मतदान

बीएमसी के 227 वार्डों में मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक हो रहा है। इसी समय राज्य की अन्य नगर निगमों में भी वोट डाले जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने 15 दिसंबर 2025 को चुनाव प्रक्रिया की अधिसूचना जारी की थी। मतदान के अगले दिन यानी 16 जनवरी को सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी। पिछली बार शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन अब समीकरण पूरी तरह बदल चुके हैं।

वोट देने के लिए क्या चाहिए

वोटिंग के लिए सिर्फ वोटर आईडी जरूरी नहीं है। अगर आपके पास वोटर आईडी नहीं है, तो भी आप 12 अन्य पहचान पत्रों में से किसी एक को दिखाकर वोट डाल सकते हैं। मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए रैंप, पीने का पानी और मोबाइल टॉयलेट जैसी सुविधाएं दी गई हैं। हर वार्ड में कम से कम एक सखी या पिंक बूथ बनाया गया है, जिसे पूरी तरह महिलाएं संभाल रही हैं।

1700 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

इस बार बीएमसी चुनाव में कुल 1700 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 879 महिलाएं और 821 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। महाराष्ट्र में करीब 1.03 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से मुंबई में 25 हजार पुलिसकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी तैनात किए गए हैं। चुनाव आचार संहिता 15 दिसंबर से लागू है और मतदान के दिन सभी नगर निगम क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

Read Also:कॉमनवेल्थ देशों के स्पीकर्स सम्मेलन का भव्य शुभारंभ

कौन मारेगा बाजी

अब सवाल यही है कि इस सियासी महासंग्राम में जीत किसकी होगी। क्या महायुति बीएमसी पर कब्जा जमाएगी या महाविकास आघाड़ी की वापसी होगी, इसका फैसला जनता के वोट से होगा। आज डाले गए वोट तय करेंगे कि मुंबई की सत्ता की चाबी किसके हाथ जाएगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News