Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

तमिलनाडु करूर हादसा: विजय का पहला बयान, सीएम स्टालिन ने दिए जांच के आदेश

By
On:

तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ ने पूरे राज्य को हिला दिया है। इस घटना के बाद तमिलनाडु वेत्री कझगम (TVK) प्रमुख और अभिनेता विजय ने अपना पहला बयान जारी किया। विजय ने कहा कि उनका दिल टूट गया है और वे अपार दुख और पीड़ा में हैं। हालांकि, विजय का यह बयान एयरपोर्ट से आने के कारण लोगों में गुस्सा भी देखने को मिला।

अभिनेता विजय का दुख भरा बयान

हादसे के बाद विजय ने कहा, “मैं करूर में अपने प्रिय भाई-बहनों की मौत से बेहद दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” विजय के इस बयान ने समर्थकों को भावुक कर दिया।

सीएम स्टालिन ने दिए जांच के आदेश

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट की रिटायर्ड जज अरुणा जगदीशन की अगुवाई में एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया जाएगा। यह आयोग हादसे की विस्तृत जांच कर राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।

शिक्षा मंत्री पहुंचे अस्पताल

हादसे में घायल लोगों का हाल जानने के लिए तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यमोझी और पूर्व मंत्री वी. सेंथिल बालाजी करूर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल लिया और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

जनता में गुस्सा क्यों?

विजय ने भले ही बयान जारी कर दुख जताया हो, लेकिन एयरपोर्ट से दिया गया बयान लोगों को नागवार गुज़रा। लोगों का कहना है कि उन्हें सीधे घटनास्थल या अस्पताल जाना चाहिए था। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।

यह भी पढ़िए:BSNL 4G Launch: पीएम मोदी ने लॉन्च किया BSNL का स्वदेशी 4G नेटवर्क, जानें फीचर्स और फायदे

हादसे की जांच से जुड़े सवाल

अब सभी की निगाहें जांच आयोग की रिपोर्ट पर टिकी हैं। सवाल उठ रहा है कि आखिर सुरक्षा इंतज़ामों में कमी कैसे रह गई? क्या भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की गई थी? इस हादसे के बाद सरकार और राजनीतिक पार्टियां भीड़ प्रबंधन को लेकर नए सिरे से रणनीति बना सकती हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News