Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ग्राम पंचायत खेड़ली में बिना नीलामी और आवंटन के संचालित हो रही नवनर्मित दुकान

By
On:

– ग्राम पंचायत खेड़ली में बिना नीलामी और आवंटन के संचालित हो रही नवनर्मित दुकान

– सरपंच-सचिव के भ्रष्टाचार का मॉडल बनी खेड़ली पंचायत

– सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल

ग्राम पंचायतों में होने वाला भ्रष्टाचार देखना हो तो ज्यादा दूर नहीं बैतूल शहर से महज 7 किलोमीटर दूर खेड़ली ग्राम पंचायत में आसानी से देखने को मिल जाएगा। बल्कि यह भी कह सकते हैं कि यह ग्राम पंचायत सरपंच-सचिव के भ्रष्टाचार का मॉडल हो सकती है। दरअसल इस पंचायत में केवल एक घर की सुविधा के लिए नाले पर पुलिया निर्माण कर दिया गया यहां तक तो ठीक था लेकिन पुलिया निर्माण में 1 लाख रुपए विधायक निधि और 7 लाख रुपए मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना से मिले पैसों में भी भारी बंदरबाट हुई है। महज दो पाइप डालकर रपटानुमा बनाई गई इस पुलिया की लागत 8 लाख रुपए दर्शा दी गई और तो और जो बिल मटेरियल सप्लायर्स के लगे हैं उसमें रेता, गिट्टी, सीमेंट, लोहा किसी भी बिल पर पंचायत की न तो सील है और न साइन ही है, इतना सब होने के बाद भी जिले के आला अधकारियों को इतनी भी फुर्सत नहीं है कि इस ग्राम पंचायत में झांक कर देखें और हो रहे तमाम तरह के भ्रष्टाचार पर रोक लगा सकें।

– भाई भतीजावाद में चल निकली बिना आवंटन के पंचायत की दुकान

इस मामले में जब ग्राम कोटवार शशिकांत ढांढरे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कई बार सरपंच से बिना मुनादी और नीलामी के दुकान नहीं खोलने की बात कही है, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। ग्रामीण सुभाष पाटिल बताते हैं कि दुकान के आवंटन की प्रक्रिया के अनुसार नीलामी नहीं हुई है, जो दुकान फिलहाल चला रही है वह कोई महिला है और सरपंच की ही रिश्तेदार है। ग्राम पंचायत में जो काम हो रहे हैं उनके बिलों पर भी सरपंच, सचिव या ग्राम पंचायत के सील और साइन नहीं है। कोटवार ने कहा कि अब मामले में उच्च स्तर पर लिखित शिकायत की जाएगी ताकि ग्राम पंचायत में सरपंच-सचिव द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग सके।

– मेरे अकेले की गलती नहीं, सरपंच भी शामिल: सचिव

खेड़ली ग्राम पंचायत की चौपालों पर बैठे युवाओं ने जब सचिव योगिता रघुवंशी से फोन पर इस संबंध में बात की तो उनका कहना था कि मेरी अकेले की गलती नहीं इसमें सरपंच भी शामिल हैं, हालांकि खबरवाणी इसब बात की पुष्टी नहीं करता। इधर खबरवाणी से चर्चा में सचिव योगिता रघुवंशी ने कहा कि विधायक निधि से पुलिया बन रही है इसमें 7 लाख राज्य शासन से भी मिला है। मटेरियल के बिलों के मामले में वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाईं।

– मैं तीन जगह नौकरी करता हूं, मेरी क्या गलती

ग्राम पंचायत के सरपंच रामकिशन टिकमे ने बताया कि दुकान सहयोग करने के हिसाब से सामान रखने के लिए दी गई अभी नीलामी नहीं हुई, पुलिया का निर्माण विधायक निधि से किया जा रहा है। मैं खुद तीन-तीन जगह नौकरी करता हूं भ्रष्टाचार करता तो इतनी मेहनत क्यों करता ऐस। स्पष्टीकरण सरपंच महोदय दे रहे हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News